4 जून को बापू सभागार में होगा पान को जानो, पान पहचानो और पान को मानो महासम्मेलन

खबरे |

खबरे |

4 जून को बापू सभागार में होगा पान को जानो, पान पहचानो और पान को मानो महासम्मेलन
Published : May 24, 2023, 4:22 pm IST
Updated : May 24, 2023, 4:22 pm IST
SHARE ARTICLE
photo
photo

बापू सभागार को मार्च के आखरी सप्ताह में ही आरक्षित कर लिया गया था।

पटना : अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष  ई. आई पी गुप्ता पान ने  प्रेस वार्ता कर बताया कि 4 जून 2023 को पटना के बापू सभागार में अखिल भारतीय पान महासंघ ने कबीर जयंती समारोह के अवसर पर पान को जानो, पान पहचानो और पान को मानो महासम्मेलन करने का निर्णय लिया है। जिसके लिए बापू सभागार को मार्च के आखरी सप्ताह में ही आरक्षित कर लिया गया था।

 इस कार्यक्रम के रूप रेखा के तैयारी हेतु अखिल भारतीय पान महासंघ के 25 जिलों के पान प्रतिनिधि बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी के जन्म जयंती 14 अप्रैल को इक्कठा हुए और एक विस्तृत कार्य योजना को अंतिम रूप दिया था। 38 में से 35 जिलों में 80 लाख आबादी वाले पान अलग अलग अलग जिलों में अलग अलग टाइटल जैसे तांती, ततवा, ततमा, गुप्ता, मंडल, महतो, प्रसाद, राम, शर्मा, वर्मा, सरदार, केसरी, बोसाक, सिंह, कश्यप, साह के नामों से जाने और पुकारे जाते हैं। 20 लोकसभा में 2 लाख या दो लाख से अधिक और लगभग 150 विधानसभा में 10 हजार से लेकर 50 हजार मतों वाले पान समाज अपने पहचान के अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है।

इस पान महासमेल्लन के सफलता को लेकर ई. आई पी गुप्ता बिहार के 30 जिलों का और  देश के 10 बड़े शहरों जहां बाहर में  पान प्रवासियों मजदूरी कर रहे है, का दौरा कर चुके है। सुदूर जिले से 3 जून के रात में आने वाले पान समाज के लोगों के लिए और 4 जून के रात को नही लौट पाने वाले लोगों के लिए रहने और खाने के लिए समुचित प्रबंध किया गया है। इस महासम्मेलन का उद्घाटन के लिए बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  से मुलाकात की और वे 4 जून को आने के लिए अपनी सहमति दी। गुप्ता ने कहा कि  माननीय मुख्यमंत्री के अलावा इस कार्यक्रम में मेरे नेता बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह जी और बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास जी भी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। माननीय उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव जी को भी इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस प्रेस वार्ता में गुप्ता के साथ अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कुशेश्वर दास एवं प्रदेश अध्यक्ष राम सकल दास और उपाध्यक्ष राम शंकर तांती भी मौजूद थे।

Location: India, Bihar

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

Facebook पर गोरी को निहंग सिंह से हुआ था प्यार, अब अमृत चख सजी सिंहनी

17 Mar 2025 1:41 PM

Himachal Police ने मोटरसाइकिल सवार पंजाबी युवक पर किए 2 पर्चे, झपटमारी पर की कार्रवाई

17 Mar 2025 1:33 PM

आखिर जस्प्रीत को क्यों करना पड़ा बच्चे का अपहरण | Ludhiana Encounter Canada-returned Youth family Interview

15 Mar 2025 5:57 PM

सुखबीर बादल से पूछा - क्या आपने बरगारी कलां में गोली चलाने का आदेश दिया था, उन्होंने कहा "हां"|Harpreet Singh

15 Mar 2025 5:54 PM

जब ड्रग तस्कर के घर छापेमारी करने पहुंची भारी पुलिस बल, देखिए कैसे भागे तस्कर!

12 Mar 2025 5:52 PM

इस गांव में कोई भी घर नशे से नहीं बचा, अपने ही घर के बर्तन और कपड़े चुराकर करते हैं नशा|Spokesman D Sath

12 Mar 2025 5:50 PM