नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में सभी दलों को शामिल होना चाहिए।
Patna: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने नए संसद भवन के 28 मई को होने वाला प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन के नैतिक बताते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है। इस कारण ये लोग अनरगल हाय- तौबा मचा रहे हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सेंट्रल हाॅल बनवाया और अपने ही उद्घाटन कर दिया उस समय बिहार के राज्यपाल को क्यों नहीं बुलाया गया, इस तरह कि अनेकों उदाहरण है। आगे पारस ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नए संसद भवन निर्माण कर देश को गौरवान्वित करने का काम किये हैं। इस पर देश के लोगों को गर्व होना चाहिए। नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में सभी दलों को शामिल होना चाहिए। प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया।