मल्टी-लेवल पार्किंग बनकर तैयार हो जाएगी, जिससे संगत को बड़ा लाभ मिलेगा।
Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज तख्त पटना साहिब में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गुरुद्वारा कंगनघाट में मल्टी-लेवल कार पार्किंग बनाने की मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री ने स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को इस काम को तत्काल शुरू करने का आदेश दिया। उम्मीद है कि जल्द ही यहां मल्टी-लेवल पार्किंग बनकर तैयार हो जाएगी, जिससे संगत को बड़ा लाभ मिलेगा। (CM Nitish Kumar site inspection at Construction of a multi-level parking facility at Kangan Ghat news in hindi)

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ओ.पी. साहू सामुदायिक भवन, टेंट सिटी कंगनघाट और प्रकाश भवन गुरु का बाग का भी निरीक्षण किया, जहां प्रकाश पर्व में शामिल होने वाली संगत के ठहरने की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर सभी प्रशासनिक अधिकारी और तख्त पटना साहिब कमेटी के अध्यक्ष सरदार जगजोत सिंह सोही भी उपस्थित थे।

सरदार जगजोत सिंह सोही ने कहा कि तख्त पटना साहिब मैनेजमेंट कमेटी को बिहार सरकार और विशेष रूप से मुख्यमंत्री का पूरा सहयोग मिलता है, जिसकी वजह से देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने, परिवहन और अन्य सुविधाओं का समुचित प्रबंध किया जाता है।

(For more news apart fom CM Nitish Kumar site inspection at Construction of a multi-level parking facility at Kangan Ghat news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)