निगम की हाउस मीटिंग हंगामेदार रहने की उम्मीद है।
MC House meeting News in hindi: चंडीगढ़ के नए मेयर कुलदीप कुमार ने नगर निगम हाउस की पहली बैठक छह मार्च को बुला दी है। इस संबंध में सेक्रेटरी नगर निगम शंभू राठी की ओर नोटिस जारी किया गया है। निगम की हाउस मीटिंग हंगामेदार रहने की उम्मीद है।
इस दौरान बैठक में आप-कांग्रेस और भाजपा पार्षदों में कई मुद्दों पर तल्खी होना तय है। मेयर कुलदीप के लिए पहली बैठक किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगी। पहली ही बैठक में आप के एजेंडे में शामिल लोगों को फ्री पानी देने का एजेंडा लाया जा सकता है। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले हाउस की इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक बैठक में नगर निगम के बजट का प्रस्ताव रखा जा सकता है। लोकसभा चुनाव को लेकर भी आप मेयर बैठक में शहरवासियों के लिए कुछ नई घोषणा कर सकते हैं।
गौर हो की मेयर कुलदीप कुमार के लिए सबसे बड़ी चुनौती छह मार्च को निगम बैठक से पहले चार मार्च को होने वाले सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव को संपन्न करवाना है। दोनों ही पदों पर जीत के लिए आप-कांग्रेस और दूसरी तरफ भाजपा की ओर से पूरी जोड़ तोड़ की कोशिशें जारी हैं। मौजूदा समय में आप के तीन पार्षदों के भाजपा में जाने से पलड़ा भारी लग रहा। ऐसे में ये देखना अहम होगा की आप इससे कैसे निपटती हैं।
वहीं दूसरी तरफ आप-कांग्रेस दावा कर रहे हैं कि पार्टी छोड़कर भाजपा में गए पार्षद फिर से उनके साथ होंगे। आप- कांग्रेस और भाजपा तीनों ही अपने पार्षदों के वोट बैंक पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। ऐसे में कल का चुनाव भी आप के लिए बेहद अहम होगा।
(For more news apart from Mayor Kuldeep called a meeting of the House on March 6 News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)