
ठगी के मामले में चंडीगढ़ साइबर थाना पुलिस ने तिहाड़ जेल से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।
Businessman Cheated of Rs 3.66 crore Accused Arrested Tihar Jail News In Hindi: शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा दिलाने के नाम पर कारोबारी से 3.66 करोड़ की ठगी के मामले में चंडीगढ़ साइबर थाना पुलिस ने तिहाड़ जेल से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस को सुरिंदर कुमार ठाकुर निवासी पुष्पक कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-49, चंडीगढ़ ने शिकायत दी थी।
सुरिंदर ने पुलिस को बताया कि वह दिसंबर 2023 में "P15 स्टॉक मार्केट एक्सचेंज क्लब" नामक वॉट्सऐप ग्रुप से जुड़ा था, जिसमें अंकिता गुप्ता नामक महिला खुद को SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज लिमिटेड की मैनेजर बताकर शेयर मार्केट की जानकारी व टिप्स साझा करती थी। वहीं, राहुल शर्मा नामक व्यक्ति खुद को ग्रुप का टीचर बताता था और शेयरों से जुड़े नोट्स भेजता था।
धीरे-धीरे विश्वास बनता गया और 4 फरवरी 2024 से उन्हें 20-30% मुनाफे का लालच देकर 'SMCLE' नामक प्लेटफॉर्म के जरिए "इंस्टिट्यूशन अकाउंट" खुलवाया गया। इसके लिए उन्हें मनीष कुमार नामक व्यक्ति का संपर्क नंबर दिया गया, जिसने अकाउंट खोलने के साथ कई फर्जी ऐप्स व लिंक भेजे।
शिकायतकर्ता से 16 फरवरी 2024 से 25 मार्च 2024 तक कुल 3.66 करोड़ रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवा लिए गए। आरोपी केवल वॉट्सएप पर संवाद करते थे और फोन कॉल नहीं उठाते थे। न ही शिकायतकर्ता को कभी कोई शेयर निकालने या पैसा वापसी का विकल्प दिया गया।
(For More News Apart From Businessman Cheated of Rs 3.66 crore Accused Arrested Tihar Jail News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)