मनदीप कौर औलख विकलांग हैं लेकिन उन्होंने इसे अपनी कमजोरी नहीं बनाया बल्कि पढ़-लिखकर सरकारी नौकरी हासिल कर ली।
चंडीगढ़: चुनौतियां और मुश्किलें हर इंसान को मजबूत बनाती हैं और उसके व्यक्तित्व को भी निखारती हैं। दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ आगे बढ़ने वाला व्यक्ति हमेशा सफलता प्राप्त करता है और समाज के लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनता है। इसका एक खास उदाहरण मनदीप कौर औलख ने पेश किया है।
मनदीप कौर औलख विकलांग हैं लेकिन उन्होंने इसे अपनी कमजोरी नहीं बनाया बल्कि पढ़-लिखकर सरकारी नौकरी हासिल कर ली। मनदीप कौर औलख को आज मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गृह विभाग में आइबी के पद पर नियुक्ति पत्र सौंपा. मनदीप कौर औलख ने रोज़ाना स्पोक्समैन के पत्रकार से बात करते हुए कहा कि विकलांग होने के कारण जीवन में कई मुश्किलें आईं, लेकिन मैंने कभी हिम्मत नहीं हारी और लगातार मेहनत करती रही। उन्होंने कहा कि मेरे परिवार ने मुझे बहुत सपोर्ट किया। मैंने डबल पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। उन्होंने कहा कि मैं नौकरी पाने के लिए पिछले 4 साल से कड़ी मेहनत कर रही थी और आज मेरी मेहनत रंग लाई है.