
हाईकोर्ट ने प्रबोध कुमार द्वारा अब तक की गई जांच पर संतोष जताया है।
Lawrence Bishnoi CIA Kharar interview case High Court News In Hindi: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में लॉरेंस बिश्नोई के CIA खरड़ में हुए इंटरव्यू मामले को लेकर सुनवाई हुई। मामले की जांच कर रही प्रबोध कुमार की अगुवाई वाली SIT ने कोर्ट में सीलबंद स्टेटस रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट पढ़ने के बाद कोर्ट ने पंजाब DGP प्रबोध कुमार से अहम सवाल किया कि जब लॉरेंस बिश्नोई AGTF (Anti-Gangster Task Force) की कस्टडी में था, तो क्या SIT ने AGTF के किसी अधिकारी से पूछताछ की है या नहीं।
कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि अभी तक AGTF अधिकारियों से पूछताछ नहीं हुई है, तो तुरंत उनसे भी पूछताछ की जाए। साथ ही कोर्ट ने कहा कि AGTF के बड़े अधिकारियों से भी जवाब-तलबी जरूरी है, क्योंकि यह मामला किसी छोटे अधिकारी का काम नहीं हो सकता। इसके पीछे कौन-कौन बड़े अधिकारी शामिल हैं, उनकी पहचान जरूरी है।
हालांकि, हाईकोर्ट ने प्रबोध कुमार द्वारा अब तक की गई जांच पर संतोष जताया है। प्रबोध कुमार ने जांच पूरी करने के लिए दो महीने का समय मांगा, जिसे हाईकोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि पूरे मामले पर उसकी कड़ी नजर बनी रहेगी।
(For More News Apart From Lawrence Bishnoi CIA Kharar interview case High Court News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)