हादस के बाद दोनों को इलाज के लिए सेक्टर 32 अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
Chandigarh Road Accident News : चंडीगढ़ की सड़को पर बेइंतहा बढ़ती वाहनों की तेज रफ्तार लोगों के लिए परेशानी बन गई है। बता दें कि इस दौरान शहर में एक तेज़ रफ़्तार मोटरसाइकिल चालक ने सड़क पर जा रहे युवक को टक्कर मार दी। इसके बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई। वहीं घटना सेक्टर 20/30 के लाइट प्वाइंट के पास की बताई जा रही हैं।
दोनों मृतक युवकों की पहचान धनास के ईडब्ल्यूएस कॉलोनी निवासी अश्वनी कुमार और मोटरसाइकिल सवार सावन के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर 45 बुड़ैल निवासी रवि ने बताया कि उसका भाई रात को सेक्टर 20/30 लाइट प्वाइंट से गुजर रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल आई और उसके भाई को टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें: Chandigarh News: 50 साल से खाली पड़े प्लॉट का मामला; हाई कोर्ट ने प्रशासन से मांगा जवाब
इसके बाद उसका भाई सड़क पर गिर गया और उसके शरीर से खून बहने लगा। हादसे में मोटरसाइकिल चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए सेक्टर 32 अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
फिलहाल इस हादसे को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ऐसे में जांच के बाद ही साफ हो पाएगा की इस हादसे का क्या कारण रहा।
(For more news apart from Tragic road accident, two youth died News in hindi , stay tuned to Rozana Spokesman)