कोर्ट ने कहा कि अगर उसके साथी पकड़े गए तो उसे क्यों नहीं पकड़ा गया।
चंडीगढ़ : हाईकोर्ट में अमृतपाल सिंह के मामले की सुनवाई चल रही है. पंजाब के ए. जी विनोद घई ने इस मामले को लेकर कोर्ट को बताया कि अमृतपाल पर N. S. A लगा दिया गया है। हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार से पूछा कि अगर अमृतपाल देश के लिए खतरा है तो अभी तक उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया?
कोर्ट ने कहा कि अगर उसके साथी पकड़े गए तो उसे क्यों नहीं पकड़ा गया। कोर्ट ने इस मामले पर कड़ी टिप्पणी करते हुए इसे इंटेलिजेंस की नाकामी करार दिया है. हाईकोर्ट ने एडवोकेट तनु बेदी को कोर्ट फ्रेंड नियुक्त किया है। अब इस मामले में 4 दिन बाद सुनवाई होगी. इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि अमृतपाल की पत्नी को लेकर भी जांच शुरू कर दी गई है कि वह कहां से आई है, इसके साथ ही उसकी पत्नी के खाते भी शुरू कर दिए गए हैं.