Chandigarh News: फोरेंसिक जांच की कमियों पर हाई कोर्ट की सरकार को फटकार

खबरे |

खबरे |

Chandigarh News: फोरेंसिक जांच की कमियों पर हाई कोर्ट की सरकार को फटकार
Published : Jan 22, 2025, 6:42 pm IST
Updated : Jan 22, 2025, 6:42 pm IST
SHARE ARTICLE
High Court reprimands the government on the shortcomings of forensic investigation news in hindi
High Court reprimands the government on the shortcomings of forensic investigation news in hindi

तरनतारन में एनडीपीएस मामले में दर्ज एक मामले में आरोपित विनय कुमार की जमानत की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यह आदेश दिया।

Chandigarh News News: पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने पंजाब में  फोरेंसिक जांच की सुविधाओं की कमी पर गंभीर चिंता व्यक्त की है।जस्टिस संदीप मोदगिल ने सरकार की ओर से बजट की कमी का हवाला देने पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि डिजिटल युग में अपराधों की जांच के लिए उन्नत तकनीकों का होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह अस्वीकार्य है कि सरकार इस मामले में वित्तीय बाधाओं का बहाना बना रही है।

अदालत ने पंजाब सरकार को निर्देश दिया कि वह एफएसएल और क्षेत्रीय फोरेंसिक साइंस लैब्स के लिए बजट आवंटन और उपकरण खरीदने की प्रक्रिया को प्राथमिकता दे। कोर्ट ने मुख्य सचिव को आदेश दिया गया कि वह 1 अप्रैल 2024 से 20 जनवरी 2025 तक सरकार द्वारा खर्च की गई राशि, विशेष रूप से विज्ञापन और पुलिस वाहनों की खरीद पर, की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करें।

तरनतारन में एनडीपीएस मामले में दर्ज एक मामले में आरोपित विनय कुमार की जमानत की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यह आदेश दिया।

मामले में  सीसीटीवी फुटेज की सत्यता की जांच एक महत्वपूर्ण मुद्दा था। अदालत ने राज्य सरकार की ओर से पेश की गई रिपोर्ट में फोरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की अपर्याप्त क्षमताओं और उपकरणों की कमी पर कड़ा रुख अपनाया।आरोपित  को 14 सितंबर 2023 को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, पुलिस रिकार्ड में गिरफ्तारी की तारीख 16 सितंबर 2023 दर्ज की गई। आरोपित  के वकील ने यह दावा किया कि यह गड़बड़ी पुलिस की ओर से की गई है और इसके समर्थन में सीसीटीवी फुटेज और एक पेन ड्राइव साक्ष्य के रूप में पेश किए।

हाई कोर्ट को यह जानकर गहरा झटका लगा कि पंजाब के किसी भी फोरेंसिक लैब में सीसीटीवी फुटेज की सत्यता की जांच करने के लिए आवश्यक उपकरण उपलब्ध नहीं हैं। अदालत ने पाया कि चार प्रमुख फोरेंसिक लैब्स  मोहाली, बठिंडा, अमृतसर और लुधियाना में यह सुविधा नहीं है। यह भी स्पष्ट हुआ कि इस दिशा में सुधार के लिए सरकार ने पर्याप्त प्रयास नहीं किए।

राज्य सरकार ने अदालत को बताया कि उन्नत उपकरणों की खरीद और इंस्टॉलेशन के लिए एक प्रक्रिया शुरू की गई है। हालांकि, अदालत ने इस प्रक्रिया में देरी पर असंतोष व्यक्त किया और निर्देश दिया कि यह कार्य चार सप्ताह के भीतर पूरा किया जाए।

इस मामले की अगली सुनवाई 29 जनवरी 2025 को निर्धारित की गई है। अदालत ने राज्य सरकार से कहा है कि वह अगली सुनवाई तक फॉरेंसिक लैब की उन्नति के लिए किए गए प्रयासों पर एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करे।

 

(For more news apart from High Court reprimands the government on the shortcomings of forensic investigation News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)

 

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

बापू बलकौर सिंह की दिमाग को खोल देने वाली बातें, बादलों की पंथक राजनीति की खोल दी पोल

01 Apr 2025 1:56 PM

'हमें खुशी है कि हमारी उम्मीद से ज्यादा उसे सजा मिली बलात्कारी बजिंदर को', पीड़ित महिला का पति आया कैमरे के सामने

01 Apr 2025 1:51 PM

पंजाब को मिला Advocate Gernal... मनिंदरजीत सिंह बेदी ने संभाला पद, देखें इंटरव्यू

31 Mar 2025 5:48 PM

सीएम मान से मुलाकात के बाद कर्नल बाठ की पत्नी ने क्या कहा, सुनिए

31 Mar 2025 5:46 PM

कर्नल बाठ की पत्नी ने पंजाब पुलिस पर लगाए धमकी देने का आरोप

31 Mar 2025 5:45 PM

Punjab Latest Top News Today | देखिए खास खबरें | Spokesman TV | LIVE | Date 30/03/2025

30 Mar 2025 5:56 PM