कमल सिसोदिया कमांडेंट 13 बटालियन ने भगवान श्री कृष्ण की शिक्षाओं को आत्मसात करने का आह्वान किया
Sri Chaitanya Godiya Math News In Hindi: श्री चैतन्य गोडिया मठ सेक्टर 20 चंडीगढ़ के परिसर में कमल सिसोदिया कमांडेंट 13 बटालियन ने जवानों के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव सम्बंधित कार्यक्रम का आयोजन श्री चैतन्य गोडिया मठ मंदिर की तरफ से किया गया जिसमें भगवान की भक्ति से ओत प्रोत प्रस्तुतियों को दिखाया गया ।
कमल सिसोदिया कमांडेंट 13 बटालियन ने वहां पर मौजूद सभी भक्तजनों को भक्ति संदेश दिया जिसमें उन्होंने श्री कृष्ण जन्माष्टमी से जुड़े महत्व के बारे में श्रद्धालुओं को समझाया तथा श्री कृष्ण द्वारा धर्म की स्थापना के लिए किए गए कार्यों का वर्णन किया, जिसमें श्री कृष्ण के जन्म से लेकर महाभारत युद्ध और गीता के वचनों के बारे में श्रद्धालुओं को अवगत कराया।
भगवान श्री कृष्ण की शिक्षाओं को आत्मसात करने का आह्वान किया | अंत में श्रीमती कमल सिसोदिया कमांडेंट ने सभी श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त किया एवं उनके सुख समृद्धि के लिए भगवान से प्रार्थना की। उपस्तिथ गणमान्य व्यक्तियों व जवानों के साथ मिल कर कमांडेंट 13 बटालियन ने भगवान की पूजा अर्चना की और भगवान से सर्वजन कल्याण और देश के उज्जवल भविष्य की मनोकामना भी की। इस अवसर पर श्री चैतन्य मठ मंदिर के परिसर में मुख्य पुजारी सहित कमल सिसोदिया कमांडेंट 13 बटालियन तथा सीआरपीएफ जवान एवं श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।
(For more news apart from CRPF Commandant 13 Battalion and soldiers offered prayers at Sri Chaitanya Godiya Math news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)