
मृतक छात्र आदित्य ठाकुर हिमाचल प्रदेश का निवासी है।
Chandigarh News In Hindi: पंजाब विश्वविद्यालय में चाकूबाजी की घटना के बाद हंगामा हुआ। विश्वविद्यालय में पुलिस बल मौजूद हैं। आपको बता दें कि चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) में हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के शो के दौरान छात्रों के दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई थी। इस दौरान हमलावरों ने चार छात्रों को चाकू मारकर घायल कर दिया। एक छात्र की मृत्यु हो गई।
#WATCH | Chandigarh: A ruckus took place at Panjab University following an alleged stabbing incident here. Police force present at the University pic.twitter.com/fHy37CRy7S
— ANI (@ANI) March 29, 2025
मृतक छात्र आदित्य ठाकुर हिमाचल प्रदेश का निवासी है। वह पी.यू. में द्वितीय वर्ष का शिक्षक प्रशिक्षण छात्र था। सेक्टर 11 थाना पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
(For ore news apart From Chaos after stabbing incident in Punjab University News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)