प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘भारतीय तटरक्षक बल के स्थापना दिवस पर सभी तटरक्षक कर्मियों को बधाई। भारतीय तटरक्षक बल अपने...
New Delhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय तटरक्षक बल को उसके स्थापना दिवस पर बुधवार को बधाई दी और देश के तटों को सुरक्षित रखने के लिए उसके प्रयासों की प्रशंसा की।.तटरक्षक बल की स्थापना 1977 में हुई थी।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘भारतीय तटरक्षक बल के स्थापना दिवस पर सभी तटरक्षक कर्मियों को बधाई। भारतीय तटरक्षक बल अपने पेशेवराना अंदाज और हमारे तटों को सुरक्षित रखने के प्रयासों के लिए जाना जाता है। मैं उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं भी देता हूं।’’
Greetings to all Coast Guard personnel on their Raising Day. The Indian Coast Guard is known for its professionalism and efforts to keep our coasts safe. I also convey my best wishes to them for their future endeavours. @IndiaCoastGuard pic.twitter.com/K1iahYMj8G
— Narendra Modi (@narendramodi) February 1, 2023