इस दौरान पिछले साल के मुकाबले कई खाद्य पदार्थों के साथ कुछ एक चीजों पर इसका असर जरूर देखने को मिला।
Interim Budget 2024, what becomes cheaper and expensive? केंद्र की भाजपा सरकार ने आज अपना अंतरिम बजट 2.0 पेश किया। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण शुरू करते ही इस बजट का केंद्र युवाओं, किसानों, महिलाओं और गरीबों पर फोकस रहने की बात कही। बता दें कि इस बजट के आने से आम लोगों को किसी भी तरह की राहत नहीं मिली।
Interim Budget 2024, what becomes cheaper and expensive?
केंद्र के इस बजट से कुछ भी सस्ता या महंगा तो नहीं हुआ! हालांकि इस दौरान पिछले साल के मुकाबले कई खाद्य पदार्थों के साथ कुछ एक चीजों पर इसका असर जरूर देखने को मिला।
Major developments amidst Interim Budget 2024 presentation
तो चलिए जानते है कि इस दौरान पिछले साल 2023 के मुकाबले इस साल बजट 2024-25 के पेश होने से खाद्य पदार्थों के साथ-साथ घरेलू गैस और पेट्रोल पर इसका कैसा असर देखने को मिला।
बजट 2024-25 का घरेलू गैस पर बड़ा असर
बता दें कि केंद्र सरकार के इस बजट का असर घरेलू गैस पर देखने को मिला। इस दौरान घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कमी देखी गई। जहां 1 जनवरी 2023 में गैस सिलेंडर की कीमत 1053 थी, वहीं अब गैस के दामों में कमी आई है। गैस के दामों में 150 रुपये की कमी के साथ अब गैस का सिलेंडर 903 रुपये पर पहुंच गया है। जिससे आम लोगों को इससे जरुर राहत मिली है। वहीं कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में भी गिरावट देखने को मिली। 1 जनवरी 2023 में जहां कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1769 रुपये थी। वहीं अब कमर्शियल गैस सिलेंडर 1757 का हो गया है। जिसमें 12 रुपये की गिरावट देखने को मिली है।
पेट्रोल-डीजल के दाम न घटे न बढ़े!
केंद्र सरकार के इस बजट का असर पेट्रोल के दामों पर देखने को नहीं मिला। इस दौरान दिल्ली में 1 जनवरी 2023 को पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिका। वहीं आज 1 फरवरी को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा हैं। हालांकि हर साल बजट पेश होने पर पेट्रोल-डीजल के दामों पर इसका असर जरूर देखने को मिलाता है। लेकिन इस साल के बजट में इसका कोई असर देखने को नहीं मिला। वहीं पिछले साले के मुकाबले सरकार के बजट पेश होने के बाद भी न तो पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े ना ही घटे।
खाद्य पदार्थों पर दिखा मिली जुला असर
केंद्र के इस बजट के पेश होने से खाद्य पदार्थों में कई तरह का उतार चढ़ाव देखने को मिला। खाद्य तेल और दालों के दाम में भी आया उछाल। बता दे कि इस दौरान आटा, चावल के साथ शक्कर के दामों में भी इसका असर रहा। बता दें कि पिछले साल के मुकाबले इस साल आटे के भाव में 0.21 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिला। जिसके चलते अब आटा 36.81 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है। वहीं चावल के दामों में 5.61 रुपये का उछाल आया। वहीं अब चावल 43.23 आटे की कीमत प्रति रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है। वहीं खाद्य तेल की बात करें तो उसमें जरूर लोगों को राहत मिली इस दौरान तेल की कीमतों में सीधे तौर पर 28 रुपये की गिरावट देखी गई। जिसके चलते सोयाबीन के तेल की कीमत 121 रुपये पहुंच गई हैं।
दाल और शक्कर के दामों पर पड़ा असर
हर घर में पकने वाली दालों के दामों में इस दौरान उछाल देखने को मिला। पहले के मुकाबले तुअर दाल की कीमत में सबसे ज्यादा 43 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई। वहीं मिठी शक्कर के दाम में भी तेजी देखी गई और शक्कर के दाम में 3.21 रुपये का उछाल आया है। वहीं इस साल के बजट से पहले दूध के दामों में भी उछाल आया था, जिसके बाद लोगों को इस बजट के आने से भी कोई लाभ नहीं मिला। वहीं दूध की कीमत इस दौरान 58.06 है। जबकि पिछले साल जनवरी 2023 में दूध 54.96 रुपये बिक रहा था।
कुल मिलाकर बात की जाए तो इस बजट के आने से आम लोगों को कोई खासी राहत नहीं मिली। लेकिन इस दौरान आने वाले चुनावों के बाद बनने वाली सरकार से लोगों को जरूरत राहत मिलने की उम्मीद है।
(For more news apart from ‘Interim Budget 2024, what becomes cheaper and expensive?’ Stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)