ई-मेल के जरिए भेजी गई बम की धमकी झूठी है। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के मुताबिक जरूरी कदम उठा रही हैं।"
Delhi School News: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के स्कूलों में बम की धमकी को अफवाह करार दिया और लोगों से कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। मंत्रालय ने कहा कि पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के अनुसार आवश्यक कदम उठा रही हैं।
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, "घबराने की कोई जरूरत नहीं है। ई-मेल के जरिए भेजी गई बम की धमकी झूठी है। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के मुताबिक जरूरी कदम उठा रही हैं।"
आज सुबह मिली स्कूलों में बम की सूचना पर दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिक जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया है
— Delhi Police (@DelhiPolice) May 1, 2024
दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है और परिस्थिति पूरी तरह नियंत्रण में हैं
आप सभी से अनुरोध है कि कानून पर भरोसा रखें और शांति बनाए रखें
दिल्ली पुलिस ने क्या कहा?
मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा कि उनके द्वारा उन सभी स्कूलों की गहनता से जांच की है जहां बम की धमकी मिली थी। दिल्ली पुलिस के मुताबिक जांच में कुछ नहीं मिला। दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'दिल्ली के कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाले ई-मेल मिले हैं। दिल्ली पुलिस ने प्रोटोकॉल के तहत ऐसे सभी स्कूलों की गहनता से जांच की है। कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है। ऐसा लग रहा है कि ये अफवाह है। हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे घबराएं नहीं और शांति बनाए रखें।
#WATCH | Delhi: On bomb threat to several schools in Delhi-NCR, Delhi Police PRO Suman Nalwa says, "Several schools have approached us that they have received an email regarding a bomb in their campus. Delhi Police has conducted search operations but nothing untoward has been… pic.twitter.com/2qhFR2ldCW
— ANI (@ANI) May 1, 2024
बुधवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी और पड़ोसी नोएडा शहर के 80 से अधिक स्कूलों को बम की धमकी वाला ईमेल मिलने से दहशत फैल गई। स्थानीय पुलिस को ईमेल के बारे में सूचित किया गया और सभी स्कूलों को खाली करा दिया गया।
#WATCH | On bomb threat to several schools in Delhi-NCR, Ravinder Yadav, Special CP, Delhi Police Crime Branch, says "These emails were received in several schools. Some hospitals also received these emails yesterday. Thorough checking is going on. Bomb Disposal Squad, Dog Squad… pic.twitter.com/gnFbYOLxtQ
— ANI (@ANI) May 1, 2024
फिलहाल इस मामले के बाद पुलिस और केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसको मात्र अफवाह करार दिया है। ऐसे में पूरी तरह की एहतियात बरती जा रही है। किसी भी माता-पिता को घबराने की जरुरत नहीं हैं। शांति बनाए रखे।
(For more news apart from delhi big school News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)