![Female constable commits suicide in Mehrauli, South Delhi (सांकेतिक फोटो) Female constable commits suicide in Mehrauli, South Delhi (सांकेतिक फोटो)](/cover/prev/smbamfdkreghlc2ptunructtu0-20231002151441.Medi.jpeg)
उसने फांसी लगाकर अपनी जान ले ली।'
New Delhi: दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में 26 वर्षीय एक महिला कांस्टेबल ने अपने किराए के घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को सोमवार सुबह इस घटना की सूचना मिली।
पुलिस ने कहा,''मिजोरम से आने वाली कांस्टेबल किशनगढ़ पुलिस थाने में तैनात थी और उसने महरौली में अपने किराए के घर पर आत्महत्या कर ली। उसने फांसी लगाकर अपनी जान ले ली।'' पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मामले में आगे की जांच जारी है।