![Suspected ISIS terrorist Shahnawaz arrested by Delhi Police Suspected ISIS terrorist Shahnawaz arrested by Delhi Police](/cover/prev/smbamfdkreghlc2ptunructtu0-20231002112537.Medi.jpeg)
उस पर तीन लाख रुपये का इनाम घोषित था।
New Delhi: दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) के सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों में शामिल शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। शाहनवाज के आतंकवादी संगठन आईएसआईएस (ISIS) के साथ कथित संबंध हैं।
अधिकारियों ने बताया कि शाहनवाज पुणे पुलिस की हिरासत से भाग गया था और दिल्ली में रह रहा था। उस पर तीन लाख रुपये का इनाम घोषित था। अधिकारियों ने बताया कि पेशे से इंजीनियर शाहनवाज को दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने गिरफ्तार कर लिया है और फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।