अब पैथोलॉजी लैब से मौत के कारणों का पता लगाया जाएगा।
Patiala News: पटियाला में केक खाने से 10 साल की बच्ची मानवी की मौत के मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है. इस पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लड़की की मौत के कारण की पुष्टि नहीं पाई है. अब पैथोलॉजी लैब से मौत के कारणों का पता लगाया जाएगा। मृतक बच्ची मानवी के पेट से लिए गए सैंपल को पैथोलॉजी लैब भेज दिया गया है. जिसकी रिपोर्ट 3-4 महीने में आ जाएगी.
दरअसल, राजिंदरा अस्पताल के फॉरेंसिक विभाग ने आज पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी कर दी है, लेकिन बच्ची की मौत का कारण पता नहीं चल पाया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि पोस्टमॉर्टम के दौरान मानवी के पेट से लिए गए सैंपल पर 16 तरह की सील लगाकर जांच के लिए पैथोलॉजी और केमिकल लैब में भेजा गया है.
रिपोर्ट आने में दो से तीन महीने लग सकते हैं. दोनों रिपोर्ट आने के बाद ही बच्ची की मौत का कारण पता चलेगा। पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों के मुताबिक, पेट, बड़ी आंत, छोटी आंत, किडनी, लिवर समेत कई हिस्सों के सैंपल लिए गए हैं। इन्हें जांच के लिए पैथोलॉजी लैब के साथ ही केमिकल परीक्षक के पास भेजा गया है। यदि केक में किसी प्रकार का जहर है तो रासायनिक परीक्षक पेट के नमूने में इसका पता लगा सकेंगे।
बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि बेकरी मालिक लोगों को ताजा केक नहीं बेचता था. वह पहले से 30 से 40 सेमी-बेक्ड केक तैयार करते थे और फिर इन केक को 75 डिग्री के तापमान पर रेफ्रिजरेटर में स्टोर करते थे। ऐसे में जब उन्हें ऑनलाइन ऑर्डर मिलता था तो वह इन केक को सजाकर लोगों तक पहुंचाते थे. गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है.
(For more news apart from postmortem report of Patiala10 year old girl manvi dies after eating cake case news In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)