![Raghav Chadha Big News Raghav Chadha Big News](/cover/prev/bqnudth8p1krub93o6g2dfhtg3-20231103130336.Medi.jpeg)
कोर्ट ने कहा कि सदन के तथ्यों और परिस्थितियों की पृष्ठभूमि में स्पीकर माफीनामे पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर सकते हैं.
Supreme Court On Raghav Chaddha: सुप्रीम कोर्ट ने आप नेता राघव चड्ढा को सदन से निलंबन के मामले में राज्यसभा के सभापति (Jagdeep Dhankhar) से मिलकर बिना शर्त माफी मांगने का सुझाव दिया है.
सुप्रीम कोर्ट ने चड्ढा के वकील का बयान दर्ज किया कि सांसद ( Raghav Chadha ) का सदन की मर्यादा को प्रभावित करने का कोई इरादा नहीं था। वे राज्यसभा अध्यक्ष से मिलने का समय मांगेंगे और बिना शर्त माफी मांगेंगे। कोर्ट ने कहा कि सदन के तथ्यों और परिस्थितियों की पृष्ठभूमि में स्पीकर माफीनामे पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर सकते हैं.