कॉमर्शियल गैस सिलेंडर में बढ़ोतरी 1 जुलाई से लागू हो गई है.
नई दिल्ली- दिल्ली में एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं. तेल कंपनियों ने सिलेंडर की कीमत में 7 रुपये का इजाफा किया है. हालांकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसकी कीमत काफी समय से स्थिर है. अब दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर यानी 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की खुदरा कीमत 1,773 रुपये से बढ़कर 1,780 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।
कॉमर्शियल गैस सिलेंडर में बढ़ोतरी 1 जुलाई से लागू हो गई है. इससे पहले जून महीने में कमर्शियल गैस के दाम बढ़े थे लेकिन 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ था. फिलहाल मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1733.50 रुपये है, जो जून में 1725 रुपये प्रति किलो थी.