संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि जेल प्रशासन तिहाड़ में अरविंद केजरीवाल से मिलने का समय नहीं दे रहा है।
Arvind Kejriwal News In Hindi : आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तिहाड़ जेल में उनसे मिलने की अनुमति नहीं देने का आरोप लगाते हुए उच्च न्यायालय का रुख किया है। बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, संजय सिंह की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने तिहाड़ जेल से जवाब मांगा है। अब सोमवार को सुनवाई होगी।
संजय सिंह ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से ऐसे वक्त में मिलने की इजाजत मांगी है, जब पार्टी हरियाणा में कांग्रेस के साथ गठबंधन पर चर्चा कर रही है।
मंगलवार को कांग्रेस से गठबंधन के सवाल पर संजय सिंह ने कहा था कि बीजेपी को हराना हमारी प्राथमिकता है। लेकिन हमारे हरियाणा प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष इस बारे में आगे की चर्चा के आधार पर आधिकारिक तौर पर अरविंद केजरीवाल को सूचित करेंगे और फिर इस पर कुछ और चर्चा की जाएगी।
AAP के राज्यसभा सदस्य आज कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ गठबंधन पर चर्चा करेंगे। आपको बता दें कि कांग्रेस हरियाणा की कुल 90 सीटों में से 'आप' को 7 सीटें देने को तैयार है, हालांकि 'आप' कम से कम 10 सीटों की मांग कर रही है।
बता दें कि दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में सीएम केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन्हें 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था। इस मामले में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। वह फिलहाल सीबीआई गिरफ्तारी के मामले में न्यायिक हिरासत में हैं।
उन्हें 26 जून को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। हाई कोर्ट से झटका मिलने के बाद उन्होंने सीबीआई से गिरफ्तारी और जमानत की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उनकी याचिका पर 5 सितंबर को सुनवाई हो सकती है।
(For more news apart from Sanjay Singh filed a petition in Delhi High Court news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)