कांग्रेस ने नेताओं के नाम भी जारी किए है।
Congress News In Hindi:कांग्रेस ने शुक्रवार (4 अक्टूबर) को दिल्ली, महाराष्ट्र और झारखंड में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 5-5 सदस्यीय टीम नियुक्त की। बता दें कि इस दौरान कांग्रेस ने नेताओं के नाम भी जारी किए है। इसमें निम्नलिखित वे नेता हैं जिन्हें टीम में विभिन्न पद आवंटित किए गए हैं।
अभय दुबे -- राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक
ज्योति कुमार सिंह -- समन्वयक
अस्मा तस्लीम -- समन्वयक
अरुण अग्रवाल -- समन्वयक
रश्मि सिंह – समन्वयक
(For more news apart from Congress 5 member team appointed for assembly elections news in Hindi ,stay tuned to Spokesman Hindi)