सुबह से ही दोनों नेताओं की एक साथ विमान में बैठे होने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Tejashwi Yadav Reached Delhi with Nitish Kumar News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election Result 2024) के नतीजे घोषित होते ही सियासी हलचल तेज हो गई है। चुनावी परिणामों के अनुसार, बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी JDU ने शानदार प्रदर्शन किया है और NDA गठबंधन को 291 सीटों के साथ बहुमत मिला है. एनडीए को मिले 291 सीटों के दम पर वो तीसरी बार सरकार बनाने की ओर आगे बढ़ रहे हैं.
इसी कड़ी में आज दिल्ली में NDA बैठक करने वाली है. देश भर के नेताओं का जमाबड़ा दिल्ली में लगना शुरू भी हो चुका है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी दिल्ली पहुंच चुके हैं। बता दे कि इंडिया गठबंधन भी आज बैठक करने वाली है, जिसके लिए तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंचे हैं.
बता दे कि सुबह से ही दोनों नेताओं की एक साथ विमान में बैठे होने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसने सियासी माहौल गर्मा दिया है.
वहीं दिल्ली पहुंचते ही मिडिया ने नीतिश कुमार और तेजस्वी यादव से केंद्र में सरकार गठन को लेकर सवाल किया। वहीं नीतिश कुमार ने मीडिया के सवाल पर प्रतिक्रिया दी. नीतिश ने कहा सरकार तो बनेगी ही. जानकारी दे दें कि नीतिश कुमार एनडीए की बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे हैं।
तेजस्वी ने कहा- धैर्य रखिए
तेजस्वी यादव ने भी मीडिया से बात की और कहा कि वो इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने आए है. नीतीश कुमार से बातचीत होने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि थोड़ा धैर्य रखिए, देखिए क्या-क्या होता है।
(For more news apart from Be patient, see what happens, statement of Tejashwi Yadav, who reached Delhi with Nitish Kumar, stay tuned to Rozana Spokesman)