सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि कोचिंग सेंटर देश के विभिन्न हिस्सों से आए बच्चों की जिंदगी से खेल रही हैं।
Coaching Centre Death: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे में UPSC के स्टूडेंट्स की मौत मामले पर स्वतः संज्ञान लिया है और भारत सरकार, दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है।
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि कोचिंग सेंटर देश के विभिन्न हिस्सों से आए बच्चों की जिंदगी से खेल रही हैं। कोचिंग सेंटर डेथ चैंबर बन गए हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार और दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी को नोटिस जारी कर पूछा कि कोचिंग सेंटरों मे क्या सेफ्टी के नियम लागू किए गए है। सुप्रीम कोर्ट ने अटॉर्नी जनरल को इस मामले मे कोर्ट की सहायता करने को कहा । सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमारा ये सोचना है कि अगर कोचिंग सेंटर सेफ्टी नॉर्म को पूरा नही करते तो इनको ऑन लाइन मोड मे कर दिया जाना चाहिए लेकिन फिलहाल. हम ये नहीं कर रहे है।
देश की शीर्ष अदालत ने कहा कि दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में हुई घटना आंखें खोलने वाली है. ओल्ड राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से वहां पढ़ने गए तीन छात्रों की डूबकर मौत हो गई.
(For more news apart from Coaching Center Death Case: Supreme Court strict in case of death of UPSC students in coaching center, notice to Center and State also, stay tuned to Rozana Spokesman)