चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार दिल्ली चुनाव में कुल 1.55 करोड़ से ज्यादा मतदाता होंगे.
Delhi Final Voter List Released 1.55 crore voters News In Hindi: दिल्ली में फरवरी महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले चुनाव आयोग ने फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी है. इस बार दिल्ली में कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 मतदाता हैं.
चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार दिल्ली चुनाव में कुल 1.55 करोड़ से ज्यादा मतदाता होंगे. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83,49,645 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 71,73,952 है. जबकि थर्ड जेंडर की संख्या 1,261 है. इसके बाद चुनाव आयोग जल्द ही विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. माना जा रहा है कि दिल्ली में 15 फरवरी से पहले चुनाव हो जाएंगे.
बता दें कि चुनाव आयोग ने विवादों के बीच दिल्ली के मतदाताओं की अंतिम सूची जारी कर दी है, जिसमें मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाने के आरोप लगे थे. कुछ दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए आवेदन देने का आरोप लगाया था.
(For more news apart from Delhi Final Voter List Released 1.55 crore voters News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)