ईडी आप नेताओं के 12 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
Atishi Exposure On ED News In Hindi: प्रवर्तन निदेशालय (ED) आज सुबह से ही आप के कई बड़े नेताओं के घर पर छापेमारी कर रही है. ईडी की टीम आप सांसद एनडी गुप्ता और सीएम केजरीवाल के निजी सचिव बिभव समेत कई नेताओं के घर छापेमारी कर रही है. इस बीच आप नेता और और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने प्रेस कांफ्रेस कर ईडी और भाजपा दोनों पर कई आरोप लगाए हैं. आतिशी ने कहा कि भाजपा अपने एजेंसीज के माध्यम से लागातार आम आदमी पार्टी को डराने की कोशिश कर रही है.
आतिशी ने मंगलवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, मैंने कल ही ट्विटर के माध्याम से बताया था कि आज (6 फरवरी) सुबह 10 बजे मैं ईडी पर एक बहुत ही बड़ा खुलासा करने वाली हूं. इस खुलासे को रोकने के लिए, आम आदमा पार्टी को डराने के लिए, आम आदमा पार्टी को चुप कराने के लिए आज सुबह 7 बजे से ही आम आदमा पार्टी से जुड़े हुए लोगों के घर पर, आम आदमा पार्टी के नोताओं के घर पर ईडी की रेड शुरू हो रही है. हमारे सांसद एनडी गुप्ता के घर पर रेड हो रही है. सीएम केजरीवाल के पीए के घर पर रेड हो रही है. अभी खबरे आ रही हैं कि आज दिन भर में आप के कई और नेताओं के घर पर ईडी रेड करने वाली है.
ये भी पढ़ें: Delhi ED Raid: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में AAP नेताओं पर ED का बड़ा एक्शन, 12 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी
आतिशी ने आगे भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि ये क्या प्रयास है ईडी का, ये क्या प्रयास है भारतीय जनता पार्टी शासित केन्द्र सरकार का कि वो अपने एजेंसीज के माध्यम से आम आदमी पार्टी को डराने की कोशिश कर रही है, धमकाने की कोशिश कर रही है. मैं प्रधानमंत्री मोदी जी को, भारतीय जनता पार्टी और उनकी एजेंसियों को यह बताना चाहती हूं कि आम आदमा पार्टी उनसे डरने वाली नही हैं.
गौरतलब है कि ईडी आप नेताओं के 12 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. आपको बता दें कि यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग केस में हो रही है।
(For more news apart from Atishi Exposure On ED News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)