आबकारी नीति मामला: मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया

खबरे |

खबरे |

आबकारी नीति मामला: मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया
Published : Mar 6, 2023, 4:47 pm IST
Updated : Mar 6, 2023, 5:47 pm IST
SHARE ARTICLE
Excise policy case: Manish Sisodia sent to judicial custody till March 20
Excise policy case: Manish Sisodia sent to judicial custody till March 20

सिसोदिया अब तक कुल 7 दिन की रिमांड पर रह चुके हैं।

नई दिल्ली: मनीष सिसोदिया की होली अब तिहाड़ जेल में मनाई जाएगी. राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सिसोदिया को 2 दिन की रिमांड पर आज (6 मार्च) कोर्ट में पेश किया गया। जज ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और 'आप' नेता मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, कोर्ट के अंदर CBI के वकील ने सिसोदिया पर आरोप लगाया कि  गवाह भी उनके व्यवहार से डरे हुए हैं और उन्हें डराया जा रहा है. जिसका सिसोदिया कड़ा विरोध कर रहे हैं। साथ ही CBI के वकील ने कहा, "इस मामले में हम और सीबीआई रिमांड नहीं मांग रहे हैं, लेकिन हम इसे अगले 15 दिनों में मांग सकते हैं। कोर्ट ने मनीष की मेडिकल जांच का भी आदेश दिया है।" दिल्ली में आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

सीबीआई ने आप समर्थकों पर मामले का 'राजनीतिकरण' करने का आरोप लगाया। अदालत ने कहा, ‘‘आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए एक अर्जी दायर की गयी है। यह दलील दी गयी है कि सीबीआई हिरासत की अब आवश्यकता नहीं है और यदि आवश्यक हुई तो बाद में इसका अनुरोध किया जा सकता है। इन दलीलों के मद्देनजर आरोपी को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत (जेसी) में भेजा जाता है।’’.

इसने सिसोदिया को जेल में भगवद गीता, चश्मा, दवा आदि ले जाने की अनुमति दी और तिहाड़ जेल के अधिकारियों को विपश्यना (ध्यान) की अनुमति देने के उनके अनुरोध पर विचार करने का निर्देश दिया।.

सिसोदिया अब तक कुल 7 दिन की रिमांड पर रह चुके  हैं।

दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एक हफ्ते तक सीबीआई की हिरासत में थे। मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।

राउज एवेन्यू कोर्ट ने 27 फरवरी को सिसोदिया को चार मार्च तक सीबीआई रिमांड पर भेज दिया था, ताकि उनसे पूछताछ की जा सके. इस बीच सिसोदिया ने भी सुप्रीम कोर्ट में अपनी जमानत अर्जी दाखिल की, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस पर सुनवाई से इनकार कर दिया. इसके बाद सिसोदिया को शनिवार (4 मार्च) को अदालत में पेश किया गया। तब न्यायाधीश एमके नागपाल ने उन्हें दो और दिनों के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया। सीबीआई ने कोर्ट से उसकी तीन दिन की रिमांड मांगी थी।


 

Location: India, Delhi, New Delhi

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

ਭਾਰਤ ਦੇ 60 ਕਰੋੜ Kisana ਲਈ ਨਵਾਂ ਫੁਰਮਾਨ, ਨੀਤੀ ਅਯੋਗ ਕਿਉਂ ਕੱਢਣਾ ਚਾਹੁੰਦੀ ਹੈ Kisana ਨੂੰ ਖੇਤੀ ਤੋਂ ਬਾਹਰ?

20 Dec 2024 5:46 PM

ਜੇ ਮੋਰਚਾ ਹਾਰ ਗਏ ਤਾਂ ਮੁੜ ਕੇ ਕਿਸੇ ਨੇ ਮੋਰਚਾ ਲਗਾਉਣ ਨਹੀ- Khanauri border ਤੋ ਗਰਜਿਆ Lakha Sidhana | Appeal

19 Dec 2024 5:31 PM

जगजीत सिंह दल्लेवाल की हालत बेहद गंभीर, मंच बंद

19 Dec 2024 5:30 PM

जगजीत सिंह डल्लेवाल के पक्ष में खनौरी बॉर्डर पहुंचे मूसेवाला के पिता

19 Dec 2024 5:28 PM

ਧਾਮੀ 'ਤੇ ਕੀ ਹੋਵੇਗਾ ਸਖ਼ਤ ਐਕਸ਼ਨ, ਬੀਬੀ ਦੀ ਕਾਰਵਾਈ ਦੀ ਮੰਗ ਤੋਂ ਬਾਅਦ Raj Lali Gill ਦਾ Exclusive Interview

18 Dec 2024 5:42 PM

18 ਸਾਲ ਪੁਰਾਣੇ ਘਰੇਲੂ ਝਗੜੇ ਬਾਰੇ Jathedar ਦੇ ਵੱਡੇ ਖ਼ੁਲਾਸੇ - Bathinda Jathedar Harpreet Singh|Viral Video

18 Dec 2024 5:39 PM