कॉलेज को तुरंत खाली करा लिया गया, तब तक दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, फायर ब्रिगेड और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा.
Delhi Ramlal Anand College Bomb Call News in Hindi: दिल्ली के स्कूलों में बम थ्रेट की कॉल के बाद अब कॉलेजों में भी बम थ्रेट की कॉल से दहशत का माहौल है। ताजा मामला साउथ कैंपस के रामलाल आनंद कॉलेज का है। जहां करीब 9 बजे कॉलेज स्टाफ के नंबर पर एक व्हाट्सएप कॉल आई जिसमें कॉल करने वाला खुद को पाकिस्तान से बता रहा था और कह रहा था कि कॉलेज कैंपस में बम लगाया गया है.
कॉल मिलते ही स्टाफ ने कॉलेज प्रशासन को सूचना दी और फिर पुलिस को सूचना दी गई. जब बम की कॉल आई तब कॉलेज में कक्षाएं चल रही थीं। कॉलेज को तुरंत खाली करा लिया गया, तब तक दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, फायर ब्रिगेड और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच चुका था और परिसर में जगह-जगह तलाशी ली गई। लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.
Spanish Woman Gang Rape Case Update: स्पेनिश महिला से गैंग रेप मामले में हाई कोर्ट सख्त; झारखंड सरकार से मांगी रिपोर्ट
गौरतलब है कि इससे पहले भी दिल्ली के कई स्कूलों में ऐसे बम थ्रेट की कॉल आई थी और तब तलाशी के बाद कुछ नहीं मिला था. इस बार भी पूरी संभावना है कि कॉलेज में कुछ नहीं मिलेगा और पुलिस इसे फर्जी कॉल करार देगी. लेकिन सवाल यह उठता है कि हर बार पुलिस यही कहती है कि वह जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेगी लेकिन अब तक किसी भी कॉल के बाद भी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है.
फिलहाल कॉलेज कैंपस को खाली करा लिया गया है और पुलिस और अन्य एजेंसियां जांच कर रही हैं. आज सभी कक्षाएं निलंबित कर दी गई हैं. छात्रों में अब भी डर का माहौल है. लेकिन उक्त छात्र इस स्थिति से नहीं घबराने की अपील करते हुए कॉलेज के मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाने की मांग कर रहे हैं.
(For more news apart from Delhi Ramlal Anand College Bomb Call News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)