हादसा इतना भयानक था कि ट्रैक्टर-ट्रॉली दो-तीन हिस्सों में टूट गई.
Punjab News : आज सुबह जालंधर-पठानकोट मुख्य मार्ग पर मुकेरियां गांव के मुसाहिबपुर के पास सड़क हादसे में टूरिस्ट बस की चपेट में आने से ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार दो लोगों की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकेरियां के दो किसान शुगर मिल में गन्ना डालकर वापस अपने घर जा रहे थे, जब वे मुकेरियां के गांव मुसाहिबपुर के पास माई इंडिया ढाबा के पास पहुंचे तो जालंधर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार टूरिस्ट बस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि ट्रैक्टर-ट्रॉली दो-तीन हिस्सों में टूट गई.
इस हादसे में परवीन सिंह (55) पुत्र सोहन सिंह निवासी नथुवाल थाना मुकेरियां और ट्रैक्टर चालक राकेश कुमार (40) पुत्र ओम प्रकाश निवासी गुड़ा कलां थाना नंगल भूर की मौत हो गई।
(For more news apart from Punjab News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)