महुता मंगलवार को भारत की चार दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंची ।.
New Delhi; भारत और न्यूजीलैंड ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य आक्रामकता को लेकर बढ़ रही वैश्विक चिंताओं के बीच नियम आधारित क्षेत्र के लिए अपनी साझा दूरदृष्टि पर मंगलवार को चर्चा की।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर और न्यूजीलैंड की उनकी समकक्ष नैनिया महुता ने आर्थिक भागीदारी, शैक्षिक आदान-प्रदान, रक्षा सहयोग और लोगों के बीच परस्पर संपर्क के क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों पर भी चर्चा की। महुता मंगलवार को भारत की चार दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंची ।.
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘दोनों मंत्रियों ने आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचार साझा किए तथा नियम आधारित, शांतिपूर्ण, स्थिर और समृद्ध हिंद-प्रशांत के लिए भारत और न्यूजीलैंड की साझा दूरदृष्टि पर चर्चा की।’’.
जयशंकर ने न्यूजीलैंड की विदेश मंत्री के साथ वार्ता को ‘‘व्यापक’’ बताया। वहीं, महुता ने भारत को न्यूजीलैंड के लिए ‘‘दीर्घकालीन मित्र तथा रणनीतिक साझेदार’’ बताया।.