दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर दिल्ली के एनसीटी के अधिकार क्षेत्र में पैरा-ग्लाइडर, हवाई प्लेटफार्मों की उड़ान पर प्रतिबंध रहेगा।
Delhi News In Hindi: दिल्ली पुलिस ने दो दिनों के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीटी) दिल्ली पर नो-फ्लाई ज़ोन की घोषणा की गई है। इस दौरान कड़ी सुरक्षा के साथ हर व्यक्ति पर सख्ती से नजर रखी जाएगी। बता दें कि इसको लेकर राजधानी पुलिस ने सार्वजनिक सलाह जारी की है।
दिल्ली पुलिस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट की गई एक एडवाइजरी में कहा, "09.06.2024 से, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर दिल्ली के एनसीटी के अधिकार क्षेत्र में पैरा-ग्लाइडर, पैरा-मोटर्स, हैंग-ग्लाइडर, यूएवी, यूएएसएस, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, रिमोट से संचालित एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून, छोटे आकार के संचालित एयरक्राफ्ट, क्वाडकॉप्टर या एयरक्राफ्ट से पैरा-जंपिंग आदि जैसे उप-पारंपरिक हवाई प्लेटफार्मों की उड़ान पर प्रतिबंध रहेगा।
IMPORTANT NOTICE regarding No-Fly Zone/Prohibition of certain flying objects in the NCT of Delhi in view of swearing-in ceremony.@CPDelhi#DelhiPoliceUpdates pic.twitter.com/4xCSdzincd
— Delhi Police (@DelhiPolice) June 7, 2024
ताकि भारत विरोधी आपराधिक, असामाजिक तत्वों या आतंकवादियों को उनका उपयोग करके आम जनता, गणमान्य व्यक्तियों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने से रोका जा सके।
गौर हो कि प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी कल शपथ ग्रहण समारोह के दौरान प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं इस शपथ ग्रहण समारोह में कई अंतरराष्ट्रीय मेहमान शामिल होंग।
(For more news apart from Narendra Modi will take oath as Prime Minister in Delhi news in hindi , stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)