योजना से दिल्ली जल बोर्ड में 1400 करोड़ रुपये का राजस्व आएगा- जल मंत्री आतिशी
Delhi government scheme news in hindi: दिल्लीवासी काफी लंबे समय से पाने के भारी भरकम बिलों की समस्या से परेशान हो रहे है। वहीं लोगों द्वारा लगातार सरकार से मामले के समाधान की मांग की जा रही है। ताकि लोगों को इस समस्या से जल्द समाधान मिल सके। बता दें कि इसको लेकर कई बार शिकायत मिलने के बाद अब केजरीवाल सरकार ने समाधान लाने के लिए नई योजना की तैयारी शुरू कर दी है। जिसकी जानकारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक कार्यक्रम के संबोधन में दी।
मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए कहा की जल्द ही प्रदेश सरकार दिल्ली में पानी के बिलों को लेकर आ रही परेशानी से समाधान करेगी। जिसके लिए सरकार जल्द ही वन टाइम वाटर बिल सेटलमेंट योजना लेकर आ रही है। ताकि लोगों को इन भारी भरकम बिलों की समस्या से छुटकारा मिल सके।
जिस जिसके Paani के Bill बढ़कर आ रहे हैं, वो Bill pay मत करना, मैं जल्द ही ठीक कराऊंगा।
— AAP (@AamAadmiParty) February 9, 2024
पानी के Bill गड़बड़ आ रहे हैं लोगों के, मैं जानता हूं। चिंता मत करना।
—CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/XlZ0u4FUAT
योजना से दिल्ली जल बोर्ड को होगा फायदा- जल मंत्री आतिशी
बता दें कि आज एक प्रेस वार्ता के दौरान दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने इस योजना को लेकर जानकारी लोगों के साथ साझा की उन्होंने कहा की, "पानी का बिल आजकल दिल्ली की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है, लोग इस मुद्दे को सीएम की सार्वजनिक सभाओं में भी उठा रहे हैं। यह समस्या विभिन्न कारणों से हो सकती है... इस मुद्दे को हल करें और दिल्ली जल बोर्ड में राजस्व लाने के लिए हम यह एकमुश्त निपटान योजना ला रहे हैं... हमारा मानना है कि इससे दिल्ली जल बोर्ड में 1400 करोड़ रुपये का राजस्व आएगा।
Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/75xrHHO9gM
— Atishi (@AtishiAAP) February 9, 2024
खैर अब देखना होगा की क्या सरकार की इस योजना का सच में दिल्ली वासियों को लाभ होगा या नहीं, लेकिन जल मंत्री आतिशी ने जल्द ही इस योजना को कैबिनेट के सामने रखने की बात कही है ताकि योजना को लागू कर लोगों को इसका फायदा दिया जा सके।
(For more news apart from Delhi government scheme, One Time Water Bill Settlement News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)