पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
New Delhi: गाज़ियाबाद- विदेश में एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने के नाम पर एक कंपनी के कर्मचारियों ने कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर ली। दाखिला न मिलने और वीजा रद्द होने पर जब छात्रों के अभिभावकों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यूरोपीय देशों में चिकित्सा अध्ययन कंडक्ट कराने के नाम पर देश के कई हिस्सों से छात्रों को ठगने और कुछ को स्पेन में फंसाने का मामला सामने आया है। कंपनी ने कुछ छात्रों को मेडिकल कॉलेज में दाखिले के नाम पर स्पेन भी भेजा लेकिन गलत दस्तावेजों के कारण उन्हें वहां दाखिला नहीं मिला। वहीं विदेशियों के लिए उनका पहचान नंबर भी खत्म हो चुका है.जिसके कारण वे छात्र वहीं फंस गये हैं.
इस मामले में धोखाधड़ी के बाद दिल्ली के गौतम नगर में रहने वाले प्रमोद राघवन ने कौशांबी थाने में मामला दर्ज कराया है. प्रमोद राघवन की बेटी में स्पेन में दाखिला दिलाने के नाम पर 9 लाख की ठगी की गई. कई अभिभावकों ने अपनी शिकायतें विभिन्न स्थानों पर मेल की हैं। पुलिस जांच कर रही है. इस मामले में 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है.
डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि विवेक कुमार, राहुल गौतम, अर्चना गौतम, ओमकार, पुष्पक, सागर और शिशुपाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में मुंबई के डोंगरी में भी केस दर्ज किया गया है.
कंपनी के कामकाज के साथ ही अब तक हुई धोखाधड़ी के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। इस संबंध में कई शिकायतें सामने आई हैं, जिनकी गहनता से जांच की जा रही है। कंपनी का दफ्तर अभी भी बंद है.
(For More News Apart from Cheated worth crores in the name of medical admission abroad, Indian students stranded in Spain, Stay Tuned To Rozana Spokesman)