स्मृति का आरोप था कि जब महिला सांसद संसद में बैठी थीं तो इस तरह फ्लाइंग किस देना, यह बेहद अशोभनीय है.
नई दिल्ली: लोकसभा में बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विवाद खड़ा हो गया. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि लोकसभा से बाहर निकलते वक्त कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अश्लील इशारे (प्लाइंग किस ) किए, जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए.
स्मृति का आरोप था कि जब महिला सांसद संसद में बैठी थीं तो इस तरह फ्लाइंग किस देना, यह बेहद अशोभनीय है.
स्मृति ईरानी के बयान के बाद राहुल गांधी से जुड़ा ये मामला काफी बड़ा हो गया है. करीब 22 महिला सांसदों ने स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. भाजपा सांसद पूनम महाजन ने राहुल को बर्खास्त करने की मांग की है, जबकि रीता बहुगुणा जोशी ने आरोप लगाया है कि राहुल ने सत्ता पक्ष की ओर फ्लाइंग किस किया।
सदन से बाहर आने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी कहा कि आज तक हमने सुना है कि ऐसा केवल सड़कों पर होता है, लेकिन अब यह संसद में भी होने लगा है, जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी का आचरण बेशर्मी की पराकाष्ठा है.
अपने संबोधन में स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं एक बात पर आपत्ति जताना चाहती हूं. जिन्हें मेरे सामने अपना पक्ष रखने का अधिकार दिया गया था, उन्होंने जाते समय अश्लील इशारे किये। फ्लाइंग किस का इशारा तब किया गया जब महिला सांसद सदन में बैठी थीं. सदन में ऐसा आचरण पहले कभी नहीं देखा गया.
स्मृति ईरानी ने तीखे हमले करते हुए कहा कि ये उस परिवार के लक्षण हैं, जो आज देश ने भी देखा है. केंद्रीय मंत्री के इस आरोप के बाद सदन में हंगामा मच गया और इतना ही नहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई जा सकती है.
बता दें कि बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव के दूसरे दिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सदन में चर्चा की शुरुआत की. करीब आधे घंटे के भाषण में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा, राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने मणिपुर में भारत की हत्या की है, ये भारत माता की हत्या है. राहुल के आरोपों पर सदन में जमकर हंगामा हुआ.