जी20 शिखर सम्मेलनआज : दिल्ली में कड़ी सुरक्षा जांच, वाहनों की आवाजाही पर पुलिस की नजर

खबरे |

खबरे |

जी20 शिखर सम्मेलनआज : दिल्ली में कड़ी सुरक्षा जांच, वाहनों की आवाजाही पर पुलिस की नजर
Published : Sep 9, 2023, 12:39 pm IST
Updated : Sep 9, 2023, 12:39 pm IST
SHARE ARTICLE
G20 summit today
G20 summit today

नई दिल्ली जिले में भारी नाकेबंदी की गई है। साथ ही पुलिस सभी वाहनों और प्रवेश करने वालों के पहचानपत्रों की जांच कर रही है।

New Delhi: राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार से शुरू हुए जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर सुरक्षा जांच कड़ी कर दी गई है। शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल प्रगति मैदान के आसपास बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है, वहीं नई दिल्ली और सीमावर्ती क्षेत्रों में वाहनों की जांच तेज कर दी गई है। कार्यक्रम स्थल और नई दिल्ली जिले में सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखने के लिए श्वान दस्ते तथा दूरबीनों से लैस घुड़सवार मोर्चे को भी तैनात किया गया है।

नई दिल्ली जिले में भारी नाकेबंदी की गई है। साथ ही पुलिस सभी वाहनों और प्रवेश करने वालों के पहचानपत्रों की जांच कर रही है। शिखर सम्मेलन के कारण नई दिल्ली जिले को शुक्रवार सुबह पांच बजे से रविवार रात 11 बजकर 59 मिनट तक नियंत्रित क्षेत्र-एक के रूप में नामित किया गया है। पुलिस ने लोगों से सैर के लिए, साइकिल चलाने या पिकनिक के लिए इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर नहीं जाने का आग्रह किया है। अधिकारियों ने कहा कि शिखर सम्मेलन के दौरान कड़ी निगरानी रखने के लिए श्वान दस्ते और घुड़सवार पुलिस के साथ 50,000 से अधिक कर्मियों को तैनात किया गया है।

अधिकारियों के मुताबिक, नयी दिल्ली इलाके में दवाओं के अलावा ऑनलाइन डिलिवरी सेवाओं पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि होटलों, अस्पतालों और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के लिए हाउसकीपिंग, खानपान और अपशिष्ट प्रबंधन से जुड़े वाहनों को भी सत्यापन के बाद आने-जाने की अनुमति दी जाएगी।

राज निवास के अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना शहर के पुलिस आयुक्त के साथ लगातार संपर्क में रहेंगे और इस विशाल कार्यक्रम के लिए सुरक्षा हालात की निगरानी करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि शहर के विभिन्न हिस्सों में लगभग 5,000 सीसीटीवी कैमरे लगए गए हैं और नियंत्रण कक्ष में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी चौबीसों घंटे इन पर निगरानी रख रहे हैं।

उन्होंने कहा कि डाक एवं चिकित्सा सेवाओं जैसी आवश्यक सेवाओं और पैथोलॉजिकल लैब द्वारा नमूना संग्रह करने की अनुमति पूरी दिल्ली में होगी। मेट्रो सेवाएं नेटवर्क की सभी लाइन पर टर्मिनल स्टेशन से तड़के चार बजे से प्रारंभ हुईं। सुप्रीम कोर्ट स्टेशन को छोड़कर सभी स्टेशन पर मेट्रो सेवा उपलब्ध है। यहां (सुप्रीम कोर्ट स्टेशन) नौ सितंबर को सुबह पांच बजे से 10 सितंबर को रात 11 बजे तक उतरने और चढ़ने की अनुमति नहीं होगी।

पटेल चौक और आरके आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन पर पार्किंग सुविधाएं आठ सितंबर को तड़के चार बजे से 11 सितंबर की दोपहर तक बंद रहेंगी। दिल्ली पुलिस ने लोगों को हवाईअड्डे, रेलवे स्टेशन या बस टर्मिनल तक आने-जाने के लिए मार्ग सुझावों के संबंध में ‘जी-20 वर्चुअल हेल्प डेस्क’ पर उपलब्ध वास्तविक समय की यातायात जानकारी का पालन करने की सलाह दी है।

रिंग रोड (महात्मा गांधी मार्ग) के अंदर के पूरे क्षेत्र को ‘‘विनियमित क्षेत्र’’ के रूप में नामित किया गया है। इसका मतलब यह है कि केवल वहां के निवासियों, अधिकृत वाहनों, आपातकालीन वाहनों और हवाई अड्डे, पुरानी दिल्ली और नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले लोगों को रिंग रोड से आगे नयी दिल्ली जिले की ओर सड़क मार्ग पर जाने की अनुमति होगी।

रविवार दोपहर दो बजे तक लगभग 16 सड़कों और जंक्शन को ‘‘नियंत्रित क्षेत्र-दो’’ माना जाएगा। इनमें डब्ल्यू-प्वाइंट, ए-प्वाइंट, डीडीयू मार्ग, विकास मार्ग (नोएडा लिंक रोड-पुस्ता रोड तक), बहादुर शाह जफर मार्ग और दिल्ली गेट शामिल हैं। सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों, वाणिज्यिक वाहनों, अंतरराज्यीय बसों और दिल्ली परिवहन निगम एवं दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम की बसों को मथुरा रोड (आश्रम चौक से आगे), भैरों रोड, पुराना किला रोड और प्रगति मैदान सुरंग के अंदर आठ सितंबर आधी रात से 10 सितंबर रात 11 बजकर 59 मिनट तक जाने की अनुमति नहीं होगी।

गाज़ीपुर बॉर्डर से आने वाली अंतरराज्यीय बसें आईएसबीटी सराय काले खां तक ही जाएंगी, जबकि अप्सरा बॉर्डर, चिल्ला बॉर्डर, बदरपुर बॉर्डर, टिकेई बॉर्डर और सिंघू बॉर्डर से आने वाली बसें क्रमशः आईएसबीटी कश्मीरी गेट, आईएसबीटी सराय काले खां, आश्रम चौक, पीरागढ़ी चौक और मुकरबा चौक पर यात्रा समाप्त करेंगी।

Location: India, Delhi, New Delhi

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

Pahalgam Attack को लेकर चंडीगढ़ के लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जताया गुस्सा, बेगुनाहों की मौत पर दिखे दिल के घाव

25 Apr 2025 5:52 PM

Pahalgam Terror Attack News: आतंकी हमले के बाद स्थानीय लोगों ने कैमरे के सामने रखी अपनी बात

25 Apr 2025 5:50 PM

"हम आतंकवादियों को जमीन में गाड़ देंगे" - पहलगाम हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चेतावनी

24 Apr 2025 6:46 PM

बड़ी खबर: पाकिस्तान सेना ने BSF जवान को किया गिरफ्तार, 30 मीटर सीमा पार कर गया था, देखें LIVE

24 Apr 2025 6:44 PM

पहलगाम हमले के आतंकियों का वीडियो आया सामने, बर्फ में चलते हुए वीडियो भी आया सामने

24 Apr 2025 6:43 PM

बेअदबी के मामले में न्याय और जेल में बंद सिंहों की रिहाई के लिए राष्ट्रीय मोर्चा शुरू-Jagtar Singh Hawara

21 Apr 2025 6:01 PM