सम्मेलन की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले अफ्रीकन संघ को जी-20 का सदस्य घोषित किया.
नई दिल्ली- जी20 शिखर सम्मेलन में दुनिया के प्रमुख देशों के प्रमुखों के पहुंचने के बाद पीएम मोदी के भाषण के साथ जी20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत हो गई है. इसका आयोजन राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में किया जा रहा है, जहां दुनिया के कई नेता और उद्योगपति पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने आज सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत विभिन्न देशों के प्रमुखों का स्वागत किया.
इसके बाद सम्मेलन की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री ने सबसे पहले अफ्रीकन संघ को जी-20 का सदस्य घोषित किया. घोषणा के कुछ ही वक्त बाद कोमोरोस संघ के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ (एयू) के अध्यक्ष अजाली असौमानी ने जी20 के स्थायी सदस्य के तौर पर आसन ग्रहण किया।
मोदी ने कहा, ‘‘सबका साथ की भावना को ध्यान में रखते हुए, भारत ने अफ्रीकन संघ को जी20 की स्थायी सदस्यता प्रदान किए जाने का प्रस्ताव पेश किया। मेरा विश्वास है कि हम सब इस प्रस्ताव पर सहमत हैं। आपकी सहमति से....।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अपना काम शुरू करने से पहले, मैं एयू के अध्यक्ष को स्थायी सदस्यता ग्रहण करने के लिए आमंत्रित करता हूं।’’
बता दें कि जी20 की स्थापना 1999 में की गई थी जिसमें भारत, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं।