![Delhi Weather Update: It was hot in the morning in Delhi Delhi Weather Update: It was hot in the morning in Delhi](/cover/prev/92fia6l1jct5hbsddo425uh1a2-20231009160631.Medi.jpeg)
सुबह साढ़े आठ बजे हवा में सापेक्षिक आर्द्रता 63 प्रतिशत दर्ज की गई और सुबह गर्मी रही।
New Delhi: दिल्ली में हवा की गुणवत्ता सोमवार सुबह ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज की गई जबकि न्यूनतम तापमान इस मौसम में औसत से तीन डिग्री अधिक 24.4 डिग्री सेल्सियस पर बना रहा। सुबह साढ़े आठ बजे हवा में सापेक्षिक आर्द्रता 63 प्रतिशत दर्ज की गई और सुबह गर्मी रही।
सुबह 10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 171 रहा। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। 500 से अधिक एक्यूआई ‘अत्यंत गंभीर’ की श्रेणी में आता है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहने का अनुमान है।