घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
Delhi Murder News: राजधानी दिल्ली से आये दिन क्राइम की ऐसी खबरें आती रहती है जो दिल दहला देती है. वहीं ताजा मामले में दिल्ली के नजफगढ़ में उस समय दहशत फैल गई जब एक सैलून में ताबड़तोड़ फायरिंग हो गई. इस गोलीबारी में दो युवकों की गोली लगने से मौत हो गई.
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गोली लगने से घायल दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें आरोपी युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग करता नजर आ रहा है.
सूचना के आधार पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि सोनू और आशीष नाम के दो लड़कों को गोली लगी है, जिनकी अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई. पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है. मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीमों को लगाया गया है.
(For more news apart from ‘Two people were shot dead in a salon in Delhi Murder News in Hindi’ Stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)