उन्होंने कहा कि मैं इस भ्रष्टाचार के आचरण में नहीं रहना चाहता. मैं अब इस्तीफा देकर खुद को हल्का महसूस कर रहा हुं.
Lok Sabha Election 2024: दिल्ली की 'आप' सरकार को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली आम आदमी पार्टी के मंत्री राजकुमार आनंद सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देते वक्त उन्होंने AAP पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए है. उन्होंने कहा कि वह 'भ्रष्टाचार को लेकर केजरीवाल सरकार से दुखी हैं.' पार्टी पर लगे आरोपों से मैं दुखी हूं.'
उन्होंने कहा कि मैं इस भ्रष्टाचार के आचरण में नहीं रहना चाहता. मैं अब इस्तीफा देकर खुद को हल्का महसूस कर रहा हुं. मेरे लिए मंत्रीपाद पर रहकर इस सरकार में काम करना असहज हो गया है .
बता दें कि राज कुमार आनंद केजरीवाल सरकार में समाज कल्याण मंत्री थे. आनंद ने कहा कि आम आदमी पार्टी में दलित विधायकों या पार्षदों का कोई सम्मान नहीं है. यहां दलितों को महत्वपूर्ण पद नहीं दिए जाते. आपको बता दें कि राजकुमार आनंद 2020 में आम आदमी पार्टी के टिकट पर पटेल नगर से विधायक बने थे.
(For more news apart fromdelhi minister rajkumar anand resigns from aam aadmi party news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)