संजय सिंह ने आरोप लगाया कि केजरीवाल जेल से अपने परिवार और बुजुर्ग माता-पिता की खबर नहीं ले सकते.
Sanjay Singh News: आम आदमी पार्टी (आप) सांसद संजय सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर केंद्र सरकार पर बड़े आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि तिहाड़ जेल में उन्हें धमकी दी जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि बड़े-बड़े अपराधियों को उनके परिवार और वकील से बात करने का अधिकार दिया गया था, लेकिन नरेंद्र मोदी केजरीवाल से यह अधिकार छीन रहे हैं.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और संजय सिंह को केजरीवाल से मुलाकात की इजाजत नहीं दिए जाने पर उन्होंने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि एक मुख्यमंत्री और एक सांसद को मुलाकात के लिए टोकन नंबर भी आवंटित किया गया. इसके बाबजूद भी मुलाकात को कैसे रद्द की जा सकती है? जेल अधिकारी मोदी सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि 2 दिन पहले केजरीवाल ने अपने वकील से मुलाकात के दौरान उनके जरिए अपने विधायकों को एक संदेश भेजा था कि जो चुने हुए विधायक हैं वो अपने क्षेत्र में जाएं, जनता की समस्याओं को सुनें और उसका समाधान करें... इसमें गलत क्या है? इस मैसेज को लेकर उनके खिलाफ जांच बैठा दी गई, उन्हें धमकी दी जा रही है कि अगर उन्होंने ऐसा किया तो परिवार और वकील से मुलाकात बंद की जा सकती है.
संजय सिंह ने आरोप लगाया कि केजरीवाल जेल से अपने परिवार और बुजुर्ग माता-पिता की खबर नहीं ले सकते. उनकी तबीयत की जानकारी नहीं ले सकते कि वो ठीक है या नहीं. अरविंद केजरीवाल अगर अपने वकीलों से बात नहीं करेंगे तो वो अपना ये केस लड़ेंगे कैसे? उन्होंने आगे कहा कि आप किस जू़र्म की सजा उन्हें दे रहे हैं.
संजय सिंह ने आगे कहा, ''लीगल मुलाकात होती है तो 8-10 पुलिसकर्मी उन्हें घेरे खड़े रहते हैं, जबकि कानूनी प्रावधान है कि जब एक आरोपी अपने वकील से बात करेगा तो कोई भी उनके बीच की बातचीत को नहीं सुन सकता. फिर भी आप उनके आसपास 8-10 पुलिसकर्मी खड़ा कर देते हैं. क्या आप दिल्ली की तिहाड़ जेल को हिटलर का गैस चैंबर और टॉर्चर चैंबर बनाना चाहते हैं? क्या आप दिल्ली की तिहाड़ जेल को यातना घर के रूप में बदलना चाहते हैं? एक मुख्यमंत्री अपनी जनता की सेवा के लिए अपने विधायकों को संदेश नहीं भेज सकता?
संजय सिंह ने कहा, 'आप अरविंद केजरीवाल को तोड़ना चाहते हैं, आप उन्हें झुकाना चाहते हो, ये आपकी कोशिश नाकाम होगी. केजरीवाल टूटने वाले नहीं हैं।'
(For more news apart from Sanjay Singh's allegation, 'Modi government is trying to turn Tihar Jail into Hitler's gas chamber', stay tuned to Rozana Spokesman)