तिहाड़ जेल ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मुलाकात की इजाजत नहीं दी है.
Arvind Kejriwal News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप नेता संजय सिंह आज तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल से मिलने वाले थे। अब जानकारी मिली है कि तिहाड़ जेल ने मुलाकात की इजाजत नहीं दी है, जिसके चलते भगवंत मान और संजय सिंह आज केजरीवाल से जेल में नहीं मिल पाएंगे.
बता दे कि तिहाड़ जेल ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मुलाकात की इजाजत नहीं दी है. अब जेल प्रशासन दोनों नेताओं को नया समय देगा. तिहाड़ प्रशासन के मुताबिक जेल के अपने नियम हैं और जेल प्रशासन जेल मैनुअल का पालन करता है.
गौरतलब है कि ईडी ने कथित उत्पाद शुल्क नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल को गिरफ्तार किया है। आप दिल्ली, पंजाब, गुजरात, असम और हरियाणा की कुल 22 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है और केजरीवाल को पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करना था। उनकी अनुपस्थिति में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और दिल्ली के मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज सहित पार्टी के अन्य नेताओं को पार्टी की कमान संभालनी पड़ी है।
(For more news apart from Tihar Jail Denied Permission For Sanjay Singh And Bhagwant Mann To Meet Arvind Kejriwal, stay tuned to Rozana Spokesman)