यह बदलाव 1 अगस्त से लागू हो जाएंगे।
New Delhi: इंडियन आर्मी के पोशाक में बड़ा बदलाव किया गया है। सेना में अब ब्रिगेडियर और उससे ऊपर के रैंक के अफसर एक जैसी वर्दी पहनेंगे। अबतक उनकी वर्दी पैरेंट कैडर के हिसाब से अलग-अलग होती थी। सूत्रों का कहना है कि हाल ही में संपन्न सेना कमांडरों के सम्मेलन के दौरान विस्तृत विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया गया है. हालांकि, सेना के कर्नल और नीचे के रैंक के अधिकारियों की वर्दी में कोई बदलाव नहीं होगा.
मिली जानकारी के मुताबिक फ्लैग रैंक (ब्रिगेडियर और ऊपर) के वरिष्ठ अधिकारियों के हेडगियर, शोल्डर रैंक बैज, गोरगेट पैच, बेल्ट और जूते अब एक जैसे होंगे. ध्वज-रैंक के अधिकारी अब कोई डोरी नहीं पहनेंगे. बता दें कि यह बदलाव 1 अगस्त से लागू हो जायेंगे।