ईडी ने राकांपा विधायक मुश्रीफ के खिलाफ धनशोधन मामले में की छापेमारी

खबरे |

खबरे |

ईडी ने राकांपा विधायक मुश्रीफ के खिलाफ धनशोधन मामले में की छापेमारी
Published : Jan 11, 2023, 4:56 pm IST
Updated : Jan 11, 2023, 4:56 pm IST
SHARE ARTICLE
ED raids NCP MLA Mushrif in money laundering case
ED raids NCP MLA Mushrif in money laundering case

ऐसा माना जा रहा है कि ये छापे मुश्रीफ से जुड़ी कुछ चीनी मिलों के संचालन में कथित अनियमितताओं से संबंधित जांच से जुड़े हैं।

New Delhi/ मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) विधायक हसन मुश्रीफ और अन्य के खिलाफ धनशोधन जांच के तहत महाराष्ट्र में कई परिसरों में छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ऐसा माना जा रहा है कि ये छापे मुश्रीफ से जुड़ी कुछ चीनी मिलों के संचालन में कथित अनियमितताओं से संबंधित जांच से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई, पुणे और कोल्हापुर में स्थित परिसरों में ईडी अधिकारियों द्वारा सुबह लगभग साढ़े छह बजे से छापेमारी की जा रही है।

मुश्रीफ (68) कोल्हापुर की कागल सीट से राकांपा के विधायक हैं। वह पार्टी के उपाध्यक्ष भी हैं।

मुश्रीफ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो संदेश पोस्ट कर अपने समर्थकों से उनके रिश्तेदारों, बेटी और कुछ सहकारी चीनी मिलों के परिसरों में की जा रही कार्रवाई में बाधा नहीं डालने के लिए कहा है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता किरीट सोमैया ने 2021 में आरोप लगाया था कि पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री (मुश्रीफ) अपने परिवार के सदस्यों और कंपनियों के माध्यम से ‘बेनामी’ संस्थाओं पर अपना स्वामित्व बनाकर भ्रष्ट आचरण में लिप्त हैं।

राकांपा ने तब इन आरोपों को खारिज किया था।

मुश्रीफ ने पूछा कि क्या ईडी की कार्रवाई का उद्देश्य ‘विशेष जाति और समुदाय’ के लोगों को निशाना बनाना है। उन्होंने कहा, ‘‘पहले (राकांपा नेता) नवाब मलिक थे, फिर मैं। किरीट सोमैया का कहना है कि कांग्रेस नेता असलम शेख के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। मुझे आश्चर्य है कि क्या उन्होंने किसी विशेष जाति या समुदाय को निशाना बनाने का फैसला किया है।’’

मुश्रीफ ने ईडी की कार्रवाई के विरोध में राकांपा कार्यकर्ताओं से कागल में बंद नहीं करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि इसी तरह की छापेमारी पहले भी एक केंद्रीय एजेंसी द्वारा की गई थी, लेकिन कुछ भी सामने नहीं आया।

उन्होंने आरोप लगाया कि कागल के भाजपा नेताओं ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली का दौरा किया था। हालांकि मुश्रीफ के समर्थकों ने कागल में प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने उनके आवास के पास बैरिकेड लगा दिया।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि ईडी की कार्रवाई गलत है।

इस बीच शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने राकांपा नेता मुश्रीफ के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को ‘‘दबाव की राजनीति’’ करार दिया। राउत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह कार्रवाई दबाव की राजनीति है लेकिन मुश्रीफ इस संकट से बाहर निकल आएंगे।’’

उन्होंने कहा कि मुश्रीफ विपक्ष के नेता हैं जो एक खास विचारधारा के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘चाहे मैं हूं, अनिल देशमुख हो या नवाब मलिक (जिन्हें अलग-अलग मामलों में ईडी द्वारा गिरफ्तार किया गया था) ... कुछ भाजपा नेताओं ने हसन मुश्रीफ को सलाखों के पीछे डालने की बात की थी। ऐसी भाषा का इस्तेमाल भावना गवली (सांसद), यशवंत जाधव (दोनों शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट के सदस्य) और कई उन महत्वपूर्ण नेताओं के खिलाफ किया गया था, जो अभी सरकार का हिस्सा हैं।.

राउत ने कहा, ‘‘लेकिन उन्हें राहत मिल जाती है और जो विपक्ष में हैं वे दबाव की राजनीति का सामना कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि मुश्रीफ एक योद्धा हैं और पूरा विपक्ष उनके साथ है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट महाविकास आघाड़ी (एमवीए) का हिस्सा है जिसमें राकांपा और कांग्रेस भी शामिल हैं।

Location: India, Delhi, New Delhi

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

Amritpal Singh को जेल में ही रहना पड़ेगा, Advocate ने बताया बाहर निकालने के लिए क्या करेंगे, जाएंगे हाईकोर्ट!

21 Apr 2025 5:40 PM

150 किलों के मालिक पिता-पुत्र की हत्या मामले में मामे ने किए बड़े खुलासे| Muktsar double murder

21 Apr 2025 5:36 PM

सांसद अमृतपाल की सहयोगी पपलप्रीत रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश

18 Apr 2025 7:02 PM

पंजाब की ताजा खबरें | देखिये क्या है खास। Spokesman TV | LIVE

18 Apr 2025 7:00 PM

बड़ी खबर: सांसद अमृतपाल को लेने पंजाब पुलिस रवाना, अजनाला कोर्ट में होगी पेशी, देखें LIVE

18 Apr 2025 6:57 PM

भाजपा नेता विनीत जोशी ने अमृतपाल सिंह पर लगाए गए NSA को हटाने का किया विरोध

18 Apr 2025 5:59 PM