![FCRA violation case: CBI raids the residence of Newsclick founder FCRA violation case: CBI raids the residence of Newsclick founder](/cover/prev/kqp149uhtc0uc669qi2qs1fgq7-20231011152155.Medi.jpeg)
पोर्टल ने आरोपों का खंडन किया है।
New Delhi: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने समाचार पोर्टल न्यूजक्लिक द्वारा कथित तौर पर किये गए एफसीआरए उल्लंघन के मामले में एक प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही बुधवार को दो स्थानों पर छापे मारे। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी के अधिकारियों की एक टीम ने न्यूजक्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ के आवास और कार्यालय पर छापे मारे, जिन्हें हाल ही में दिल्ली पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत एक मामले में गिरफ्तार किया था।
उन्होंने बताया कि आरोप है कि पोर्टल ने विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) का उल्लंघन करते हुए विदेशी धन प्राप्त किया। दिल्ली पुलिस ने समाचार पोर्टल के खिलाफ अपनी जांच में आरोप लगाया है कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के तथाकथित प्रचार विभाग के एक सक्रिय सदस्य नेविल रॉय सिंघम द्वारा धोखाधड़ी से धन का निवेश किया गया। पोर्टल ने आरोपों का खंडन किया है।