दिल्ली: बम की धमकी के बाद स्कूल परिसर को कराया गया खाली, तलाशी जारी

खबरे |

खबरे |

दिल्ली: बम की धमकी के बाद स्कूल परिसर को कराया गया खाली, तलाशी जारी
Published : Apr 12, 2023, 6:51 pm IST
Updated : Apr 12, 2023, 6:51 pm IST
SHARE ARTICLE
Delhi: School premises evacuated after bomb threat, search continues
Delhi: School premises evacuated after bomb threat, search continues

अधिकारी ने बताया कि ई-मेल सुबह करीब 10 बजकर 49 मिनट पर प्राप्त हुआ था। पुलिस ने बताया कि स्कूल को पिछले साल नवंबर में भी ऐसा ही एक ईमेल मिला था।

New Delhi: दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में स्थित ‘‘द इंडियन स्कूल’’ में बुधवार को सुबह बम होने संबंधी एक ई-मेल मिलने के बाद पुलिस ने संस्थान को खाली करा दिया और गहन जांच की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि परिसर में दो बार तलाशी ली जा चुकी है और तीसरे दौर की तलाशी जारी है। पुलिस ने बताया कि बम निरोधक दस्ता और अन्य एजेंसियों ने ​​विस्फोटक पदार्थ की तलाश के लिए ‘‘द इंडियन स्कूल’’ का निरीक्षण किया। स्कूल के विद्यार्थी और अभिभावक घबराए हुए थे। ये लोग स्कूल के बाहर खड़े थे।

स्कूल की प्रधानाध्यापिका तानिया जोशी ने पीटीआई-भाषा को बताया, "आज सुबह स्कूल में बम होने की धमकी भरा ईमेल मिला। तुरंत सभी सुरक्षा संबंधी प्रोटोकॉल का पालन किया गया और सभी बच्चों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।"

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जोशी ने बताया, "प्रथम दृष्टया यह धमकी 'अफवाह' लगती है।"

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीआरटी रोड पर स्थित 'द इंडियन स्कूल' के बृजेश नाम के एक व्यक्ति ने उन्हें उस ईमेल की जानकारी दी जिसमें स्कूल परिसर में बम होने की बात कही गई थी।

अधिकारी ने बताया कि ई-मेल सुबह करीब 10 बजकर 49 मिनट पर प्राप्त हुआ था। पुलिस ने बताया कि स्कूल को पिछले साल नवंबर में भी ऐसा ही एक ईमेल मिला था।

वहीं, पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने बताया, "स्कूल को बुधवार सुबह 10 बजकर 49 मिनट पर ईमेल के माध्यम से परिसर में बम होने की धमकी मिली। स्कूल ने डिफेंस कॉलोनी पुलिस थाने को सूचित किया जिसके बाद सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और स्कूल को तुरंत खाली करा लिया गया।"

उन्होंने बताया, "हमने अपने बम निरोधी दस्ते को तैनात कर दिया है और स्पेशल सेल और स्पेशल ब्रांच को भी सूचित किया है। विशेष हथियार और रणनीति (स्वाट) टीम भी परिसर के अंदर तलाशी ले रही है।"

चौधरी ने बताया कि पुलिस बल ने अब तक दो बार तलाशी ले ली है और फिलहाल तलाशी का तीसरा दौर चल रहा है। उन्होंने कहा, "हम ई-मेल के स्रोत की तलाश कर रहे हैं। पिछले साल नवंबर में स्कूल को इसी तरह का एक मेल मिला था, जो एक जर्मन सर्वर के जरिए भेजा गया था।" हालांकि, उन्होंने कहा कि ई-मेल में दी गई बम संबंधी धमकी 'अफवाह' प्रतीत होती है।

पांचवी कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने बताया कि उसे और उसके सहपाठियों को स्कूल भवन से निकालकर मैदान में लाया गया।. वहीं, एक अन्य छात्र ने बताया, "हमें दोपहर के भोजन से पहले ही घर जाने के लिए कहा गया था। हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई कि हमें क्यों निकाला गया।" अपने बेटे को लेने के लिए स्कूल के बाहर इंतजार कर रहे एक अभिभावक ने बताया कि कई छात्रों ने उन्हें बताया कि उन्होंने परिसर के अंदर बम निरोधक दस्ते को देखा।

घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने छात्रों के माता-पिता को एक संदेश भेजा और उसमें लिखा, "प्रिय अभिभावक, यह आपसे अनुरोध है कि कृपया प्राप्त निर्देशों/सूचना के अनुसार अपने बच्चे/बच्चों को लेने के लिए तत्काल स्कूल आएं। सभी अभिभावकों से अनुरोध है कि बच्चों को लेते समय कृपया घबराएं नहीं।"

Location: India, Delhi, New Delhi

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

एक परिवार की वजह से पूरी कौम का नुकसान हो रहा है, इनके विरुध हो सख्त कार्रवाई , बादल गुट पर बरसे R.P Singh

20 Feb 2025 5:43 PM

"हमारे लड़के की डंकी लगाते समय पानी में पलट गई थी नाव, बाल-बाल बची थी जान

18 Feb 2025 6:05 PM

पति ही निकला पत्नी का कातिल, पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा! कैसे रची साजिश? क्यों की हत्या?

18 Feb 2025 6:04 PM

55 लाख रुपए लगाकर बेटे को भेजा था अमेरिका...आज 9 महीने बाद खाली हाथ लौट रहा...

17 Feb 2025 7:01 PM

रणवीर अल्लाहबादिया के बाद अब Jasmine Sandlas के गाने में अपशब्दों को लेकर पुलिस...

17 Feb 2025 6:59 PM

"ट्रम्प ने अवैध आप्रवासियों को निर्वासित करने के एजेंडे पर चुनाव जीता"

15 Feb 2025 6:05 PM