इस बीच दिल्ली के मुख्यमत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी 'CAA पर बीजेपी को घेरा है. केजरीवाल ने CAA पर कई तीखे बयान भी दिए हैं.
CM Arvind Kejriwal on CAA: लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार की ओर से देशभर में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून 2019 (CAA) लागू कर दिया है. इस कानून से पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए गैर मुस्लिम (हिंदू, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध, पारसी) शरणार्थियों को, जो 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत आए थे को भारत की नागरिकता मिल जाएगी. हालांकि इसका विरोध भी शुरू हो चुका है. जहां इस पर रोक लगाने के लिए इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) ने सुप्रीम कोर्ट को रुख किया है वहीं विपक्षी दल भी इसका विरोध कर रही है.
इस बीच दिल्ली के मुख्यमत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी 'CAA पर बीजेपी को घेरा है. केजरीवाल ने CAA पर कई तीखे बयान भी दिए हैं.
केजरीवाल ने CAA पर बात करते हुए कहा कि "ये CAA क्या है? केंद्र की बीजेपी सरकार का कहना है कि अगर तीन देशों - बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक भारतीय नागरिकता लेना चाहते हैं, तो उन्हें दी जाएगी। इसका मतलब है कि बड़ी संख्या में अल्पसंख्यकों को हमारे देश में लाया जाएगा। उन्हें नौकरियां दी जाएंगी और उनके लिए घर बनाए जाएंगे। भाजपा हमारे बच्चों को नौकरी नहीं दे सकती लेकिन वे पाकिस्तान के बच्चों को नौकरी देना चाहते हैं। हमारे कई लोग बेघर हैं लेकिन बीजेपी पाकिस्तान से आए लोगों को यहां बसाना चाहती है। वे हमारी रोजगार उनके बच्चों को देना चाहते हैं। वे पाकिस्तानियों को हमारे घरों में बसाना चाहते हैं। भारत सरकार का जो पैसा हमारे परिवारों और देश के विकास के लिए इस्तेमाल होना चाहिए वह पाकिस्तानियों को
भारत में बसाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।”
केजरीवाल ने कहा कि एक तरफ बीजेपी सरकार अपने देश के बच्चों को रोजगार देने में असमर्थ है. हरियाणा के बच्चों को इजराइल भेजा जा रहा है. अपने बच्चों को आप नौकरी दे नहीं पा रहे और पाकिस्तानियों को यहां लाकर ये नौकरी देंगे.
केजरीवाल ने आगे कहा कि अभी बीजेपी कह रही है कि जो 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत आए थे उन्हें भारतीय नागरिकता दी जाएगी. लेकिन यह सिर्फ अभी के लिए है. आगे चलकर कहेंगे कि 2024 तक जो भारत आए उन्हें दी जाएगी. जब भारी संख्या में तीनों देशों के अल्पसंख्यक भारत आएंगे तो क्या होगा. यह क्या बात हुई कि बांग्लादेश, पाकिस्तान और आफ्गा़निस्तान के लोगों गो भारत लाकर उन्हें बसाएंगे और हमारे बच्चों के हक को उन्हें देंगे.
'CAA बीजेपी के लिए वोट बैंक बनाने का खेल
केजरीवाल ने कहा कि मैंने कई लोगों से बात की है, कि आखिर बीजेपी ऐसा क्यों कर रही है. लोगों का कहना है कि ये बस बीजेपी के लिए वोटबैंक बढ़ाने का जरिया है. वो बस अपना वोटबैंक बढ़ाने के लिए CAA का खेल खेल रही है. इसका भविष्य में बीजेपी को फायदा होगा. जहां पर भी बीजेपी के कम वोट होंगे वो वहां पर इन्हें बिठा देंगे.
केजरीवाल ने कहा दुनियाभर के देश दूसरे देशों के लोगों को अपने देश में नहीं आने देने के लिए कानून बना रही हैं वहीं बीजेपी सबसे उल्टा चल रही है. वो दुनिया भर के गरीब लोगों के लिए भारत का द्वार खोल रही है.
(For more news apart from CM Arvind Kejriwal cornered PM Modi on CAA issue News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)