सुबह करीब 11 बजकर 50 मिनट पर स्कूल में आग लगने की सूचना मिली.
New Delhi: दक्षिण पश्चिम दिल्ली स्थित एक स्कूल में बृहस्पतिवार को आग लग गई। इस घटना के बाद स्कूल परिसर को खाली करा लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब 11 बजकर 50 मिनट पर स्कूल में आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
एक वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि सभी छात्रों और शिक्षकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। उन्होंने बताया कि आग मीटर बोर्ड से शुरू हुई थी और फिलहाल उस पर काबू पा लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।