IPL 2025 DL VS MI: मुंबई ने जेटली स्टेडियम में पलट दी बाजी, दिल्ली को 12 रनों से हराया

खबरे |

खबरे |

IPL 2025 DL VS MI: मुंबई ने जेटली स्टेडियम में पलट दी बाजी, दिल्ली को 12 रनों से हराया
Published : Apr 14, 2025, 9:49 am IST
Updated : Apr 14, 2025, 5:17 pm IST
SHARE ARTICLE
IPL 2025  DL VS MI Mumbai Indians defeated Delhi Capitals News In Hindi
IPL 2025 DL VS MI Mumbai Indians defeated Delhi Capitals News In Hindi

हार्दिक पांड्या की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को रोमांचक मुकाबले में 12 रनों से हरा दिया।

IPL 2025  DL VS MI Mumbai Indians defeated Delhi Capitals News In Hindi: मुंबई इंडियंस ने देश की राजधानी में आकर आईपीएल 2025 में अपनी हार का सिलसिला खत्म कर दिया। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में हार्दिक पांड्या की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को रोमांचक मुकाबले में 12 रनों से हरा दिया। इस सीजन का पहला मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया और मेजबान दिल्ली कैपिटल्स के पास लगातार पांचवां मैच जीतने का मौका था। एक समय अक्षर पटेल की टीम जीत की स्थिति में दिख रही थी लेकिन गैरजिम्मेदारी के कारण वे मैच हार गए। 19वें ओवर में लगातार तीन रन आउट होने से दिल्ली ने मैच गंवा दिया। इस सीज़न में दिल्ली की यह पहली हार है।

रविवार 13 अप्रैल को खेले गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने एक बार फिर अपना दम दिखाया और 206 रनों के लक्ष्य को हासिल करने की पूरी कोशिश की और 15वें ओवर तक ऐसा लग रहा था कि वह जीत जाएगी। लेकिन आखिरी 4 ओवरों में दिल्ली के बल्लेबाजों ने गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर मुंबई को वापसी का मौका दिया और फिर मैच हार गए। इसका सबसे बड़ा उदाहरण 19वें ओवर में देखने को मिला, जब टीम को 9 गेंदों पर 15 रन चाहिए थे और उसके 3 विकेट शेष थे, लेकिन आखिरी 3 बल्लेबाज लगातार 3 गेंदों पर रन आउट हो गए।

तिलक-नमन की जबरदस्त बैटिंग

इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 205 रनों का मजबूत स्कोर बनाया। उनके लिए तिलक वर्मा (59, 33 गेंद) ने एक और तेज अर्धशतक बनाया जबकि नमन धीर (38, 17 गेंद) ने एक बार फिर अंतिम ओवरों में रन बनाए। दोनों ने मिलकर महज 33 गेंदों पर 62 रनों की साझेदारी की। इससे पहले सूर्यकुमार यादव (40) और रेयान रिकलेटन (41) ने भी प्रभावशाली योगदान दिया। दूसरी ओर, दिल्ली के लिए कुलदीप यादव एक बार फिर सबसे प्रभावी गेंदबाज रहे और उन्होंने महज 23 रन देकर 2 बड़े विकेट चटकाए।

इसके बाद दिल्ली ने पहली ही गेंद पर जेक-फ्रेजर मैकगर्क का विकेट गंवा दिया। लेकिन यहां प्रभावशाली विकल्प करुण नायर (89 रन, 40 गेंद, 12 चौके, 5 छक्के) थे, जो 3 साल बाद आईपीएल मैच खेल रहे थे। इस बल्लेबाज ने आते ही गेंदबाजों की पिटाई शुरू कर दी और जसप्रीत बुमराह को अपना सबसे बड़ा शिकार बनाया। उन्होंने बुमराह के खिलाफ सिर्फ 9 गेंदों पर 26 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के और 3 चौके शामिल थे। हालांकि, सैंटनर की शानदार गेंद पर बोल्ड होने के कारण वह शतक से चूक गए। 12वें ओवर तक करुण दिल्ली को 140 रन के करीब ले गए थे।

लेकिन उनके आउट होते ही दिल्ली का मध्यक्रम बुरी तरह लड़खड़ा गया। मिशेल सेंटनर (43 रन पर दो विकेट) और कर्ण शर्मा (36 रन पर तीन विकेट) की स्पिन जोड़ी ने पांच विकेट लेकर मुंबई को फिर से बढ़त दिला दी। फिर 17वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 रन देकर दिल्ली को दबाव में ला दिया। टीम को अंतिम 2 ओवरों में 23 रन की जरूरत थी और 3 विकेट शेष थे। आशुतोष ने 3 गेंदों पर 10 रन बनाए, लेकिन अगली 3 गेंदों पर 3 रन आउट होने से दिल्ली 193 रनों पर सिमट गई और टीम इस सीजन का अपना पहला मैच हार गई।  

(For More News Apart From IPL 2025  DL VS MI Mumbai Indians defeated Delhi Capitals News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)

Location: India, Delhi, New Delhi

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

Amritpal Singh को जेल में ही रहना पड़ेगा, Advocate ने बताया बाहर निकालने के लिए क्या करेंगे, जाएंगे हाईकोर्ट!

21 Apr 2025 5:40 PM

150 किलों के मालिक पिता-पुत्र की हत्या मामले में मामे ने किए बड़े खुलासे| Muktsar double murder

21 Apr 2025 5:36 PM

सांसद अमृतपाल की सहयोगी पपलप्रीत रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश

18 Apr 2025 7:02 PM

पंजाब की ताजा खबरें | देखिये क्या है खास। Spokesman TV | LIVE

18 Apr 2025 7:00 PM

बड़ी खबर: सांसद अमृतपाल को लेने पंजाब पुलिस रवाना, अजनाला कोर्ट में होगी पेशी, देखें LIVE

18 Apr 2025 6:57 PM

भाजपा नेता विनीत जोशी ने अमृतपाल सिंह पर लगाए गए NSA को हटाने का किया विरोध

18 Apr 2025 5:59 PM