
इंडिगो की उड़ान पी6ई 1802 12 अप्रैल को 12.50 बजे रद कर दी गई थी।
The plane had to go to Delhi, reached Amritsar News In Hindi: इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान रद होने के कारण कजाखस्तान के अल्माटी एयरपोर्ट पर 17 घंटे से अधिक समय से फंसे 200 से अधिक यात्रियों की मुसीबत उस वक्त और बढ़ गई जब पुनर्निर्धारित उड़ान ने भी देरी से उड़ान भरी। इससे भी अधिक परेशानी की बात बात यह है कि जिस विमान को नई दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरना था, उसे अमृतसर एयरपोर्ट पर उतारा गया। यात्रियों के विरोध के बाद ही विमान को नई दिल्ली ले जाया गया।
इंडिगो की उड़ान पी6ई 1802 12 अप्रैल को 12.50 बजे रद कर दी गई थी। इसके बाद पुनर्निर्धारित उड़ान ने सुबह 7:30 बजे उड़ान भरना था, लेकिन इसने 9:30 बजे के बाद उड़ान भरी। एक यात्री करण वर्मा ने कहा, जब हम भारतीय क्षेत्र में आए तो विमान में एक घोषणा की गई कि हम नई दिल्ली के बजाय अमृतसर हवाईअड्डे पर उतरेंगे ताकि चालक चल में बदलाव किया जा सके। इससे न केवल मुझे झटका लगा, बल्कि विमान में सवार सभी यात्री भी नाराज हो गए।
(For More News Apart From The plane had to go to Delhi, reached Amritsar News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)