यातायात पुलिस ने कहा, ‘‘ बाढ़ का पानी आने के कारण विकास मार्ग पर आईटीओ की ओर यातायात प्रभावित है।
New Delhi: मध्य दिल्ली में व्यस्त आईटीओ चौराहे और राजघाट के जलमग्न हो जाने से शुक्रवार को वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई और लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे। दिल्ली यातायात पुलिस ने शहर के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने के मद्देनजर लोगों से सोच-समझकर यात्रा करने को कहा।
यातायात पुलिस ने ट्विटर पर जानकारी दी, ‘‘जलभराव के कारण गीता कॉलोनी से शांति वन और इसके विपरीत रास्ता बंद हो गया। आम जनता से अनुरोध है कि वे यहां जाने से बचें और इसे ध्यान में रखकर यात्रा करें।’’ गीता कॉलोनी फ्लाईओवर से राजघाट और आईएसबीटी, कश्मीरी गेट की ओर भी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित की गई है।
यातायात पुलिस ने कहा, ‘‘ बाढ़ का पानी आने के कारण विकास मार्ग पर आईटीओ की ओर यातायात प्रभावित है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे इस हिस्से पर आने से बचें और अक्षरधाम-निजामुद्दीन-आईटीओ के रास्ते एनएच 24 का मार्ग चुनें।’’
यात्री निधि गुप्ता को दो घंटे फंसे रहने के बाद आईटीओ से लौटना पड़ा क्योंकि जलभराव के कारण यातायात बाधित हो गया था।
उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे सुबह काम पर जाना था, इसलिए मैं पटपड़गंज से लुटियंस दिल्ली स्थित अपने कार्यालय के लिए निकली, लेकिन आईटीओ पर भारी जलभराव के कारण मुझे घर लौटना पड़ा। मैं मेट्रो में चढ़ने के लिए मेट्रो स्टेशन भी गई लेकिन स्टेशन भी बंद था। भीड़ होने के कारण मुझे अपने कार्यालय को आज घर से काम करने की जानकारी देनी पड़ी।’’ यमुना नदी में जल स्तर घटने लगा है लेकिन इंद्रप्रस्थ के समीप दिल्ली सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग के रेगुलेटर को नुकसान पहुंचने के कारण आईटीओ और राजघाट के इलाके शुक्रवार को जलमग्न हो गए जिससे हालात और बदतर हो गए हैं। पानी मध्य दिल्ली के तिलक मार्ग इलाके में स्थित उच्चतम न्यायालय तक भी पहुंच गया है।
यातायात पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांवड़ियों की आवाजाही और सुब्रतो पार्क के सामने गुड़गांव रोड फ्लाईओवर पर एक एमजीवी (मीडियम गुड्स व्हीकल) के खराब होने से धौला कुआं से महिपालपुर की ओर जाने वाले मार्ग एनएच-48 पर यातायात प्रभावित है। कृपया इस ओर जाने से बचें।’’
रेलवे अंडर ब्रिज के पास नाले का पानी भर जाने के कारण भैरों रोड पर भी यातायात बंद कर दिया गया और यात्रियों को इस रास्ते से बचने की सलाह दी गई है।
पुलिस ने कहा, ‘‘ शेरशाह रोड मोड़ के पास सी-हेक्सागन इंडिया गेट पर सड़क मरम्मत कार्य के कारण यातायात बाधित रहेगा। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे इसे ध्यान में रखकर यात्रा करें।’’